
वर्ल्ड रैंकिंग में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल ने बार्सिलोेना ओपन का खिताब जीत लिया है। बता दें कि स्पेने के राफेल नडाल ने 12वीं बार बार्सिलोना ओपन का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल में नडाल का मुकाबला वर्ल्ड के नंबर 5 खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास से था। फाइनल में नडाल ने मिस्र के सितसिपास को 6-4, 6-7, 7-5 से हराया और टूर्नामेंट जीता। बता दें कि नडाल ने इल्या इवाश्का, केई निशिकोरी, कैमरन नॉरी और पाब्लो कैरेनो बुस्टा अगुट को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इससे पहले साल 2018 में भी नडाल ने बार्सिलोना ओपन के फाइनल में सितसिपास को मात देकर खिताब जीता था।
’पता था फाइनल कठिन होगा’
12वीं बार बार्सिलोना ओपन का खिताब जीतने के बाद नडाल ने कहा कि इस खिताब का उनके लिए काफी महत्व है। एक साल बाद घरेलू दर्शकों के सामने खेलना सुखद अहसास है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्टेफानोस इस साल के नंबर 1 है और मुझे पता था कि फाइनल बेहद कठिन होगा। स्टेफानोस के पास सब कुछ है, और मेरे लिए यह जीत बहुत महत्वपूर्ण है। बता दें कि पिछले साल फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद नडाल का यह पहला खिताब है। वहीं नडाल के कॅरियर का यह 87वां खिताब है।
सेमीफाइनल और फाइनल में रिकॉर्ड
बता दें कि एटीपी 500 टूर्नामेंट खिताब जीतने के बाद नडाल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 12 या उससे ज्यादा बार एक ही टूर्नामेंट को जीता है। उन्होंने 12 बार रोलां गैरों खिताब भी अपने नाम किया है। नडाल का बार्सिलोना ओपन के सेमीफाइनल और फाइनल में अब 24-1 का रिकॉर्ड हो गया है। वह अब तक केवल एक ही बार 2019 में डोमिनीक थिएम से हारे हैं।
89 मिनट में जीता सेमीफाइनल मुकाबला
राफेल नडाल ने 89 मिनट में यह मुकाबला जीतकर 69वीं बार क्ले कोर्ट के फाइनल में प्रवेश किया। मैच जीतने के बाद नडाल ने कि वे इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि यह एक घरेलू टूर्नामेंट है और उनकेे लिए काफी महत्वपूर्ण है। बुस्ता के साथ हुए मैच के बारे में नडाल ने कहा कि उन्हें लगता है कि अन्य दिनों के मुकाबले इस मैच में बेहतर प्रदर्शन किया।
Published on:
26 Apr 2021 06:25 pm
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
