
पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस स्टार राफेल नडाल ने आगामी कतर ओपन से हटने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने चोट के बाद अपने ब्रेक को और बढ़ा दिया है। दरअलस, 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल को दोहा में 19 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करनी थी। लेकिन, 37 वर्षीय नडाल ने कहा कि वह दोहा में नहीं खेल पाएंगे। अब वह वो लास वेगास में और महीने के अंत में इंडियन वेल्स में कार्लोस अल्काराज के खिलाफ फ्रेंडली मैच पर फोकस कर रहे हैं।
स्पैनियार्ड ने एक्स पर लिखा कि मैं दोहा में खेलना पसंद करता, जहां टूर्नामेंट टीम के साथ-साथ अद्भुत कतर प्रशंसकों ने हमेशा मेरा बहुत समर्थन किया है। दुर्भाग्य से मैं प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार नहीं हूं और मैं दोहा नहीं आ पाऊंगा। अब मैं लास वेगास में प्रदर्शनी और इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के लिए तैयार रहने के लिए काम करते रहने पर ध्यान केंद्रित करूंगा।
एक साल बाद जनवरी में की थी वापसी
बता दें कि चोट के कारण लगभग एक साल तक बाहर रहने के बाद नडाल ने अपनी लंबे समय से प्रतीक्षित वापसी जनवरी में ब्रिस्बेन इंटरनेशनल से की। वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए थे, लेकिन जॉर्डन थॉम्पसन के खिलाफ मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गए। चोट के कारण ही नडाल को ग्रैंड स्लैम शुरू होने से एक सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटना पड़ा था।
यह भी पढ़ें :भारतीय टेस्ट टीम से इस खिलाड़ी को किया गया रिलीज, BCCI ने कहा- जाओ रणजी खेलो
Updated on:
15 Feb 2024 02:56 pm
Published on:
15 Feb 2024 02:06 pm
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
