.jpg?w=800)
roger fedrer
नई दिल्ली । रोजर्स कप में स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और स्पेन के डेविड फेडरर के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। हालंकि मुकाबले में स्पेन के डेविड फेडरर को मात देते हुए रोजर ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। फेडरर ने स्पेनिश खिलाड़ी को 4-6, 6-4, 6-2 से मात दी। मौजूदा विंबलडन विजेता फेडरर की सर्विस को फेरर ने पहले सेट में दो बार तोड़ा और पहला सेट जीत ले गए। दूसरे सेट में भी फेडरर संघर्ष कर रहे थे, लेकिन अपने अनुभव के दम पर इस सेट में ही जीत हासिल करते हुए मैच को तीसरे सेट में ले गए।तीसरे सेट में फेडरर ने दूसरी सर्विस को तोड़ा और स्पेनिश खिलाड़ी पर यहां से दबाव बना लिया और जीत हासिल करने में सफल रहे। क्वार्टर फाइनल में फेडरर का सामना स्पेन के ही रोर्बटो बाउतिस्ता से होगा जिन्होंने फ्रांस के गेल मोनफिल्स को 4-6, 7-6(7-5), 7-6(7-2) मात देते हुए क्वार्टर फाइनल का सफल तय किया है।
इसके अलावा भी फेडरर के नाम कई सारे उपलब्धि दर्ज है । फेडरर फाइनल जीतने के लिए जी -तोड़ कोशिश करेंगे । क्वार्टर फाइनल के बाद अब सेमीफइनल जीतने के लिए भी फेडरर मैदान पर खूब पसीना बहा रहे हैं ।
रोजर के नाम दर्ज है कई उपलब्धि
टेनिस के मेंस सिंगल मुकाबले में रोजर फेडरर का रैंक तीन है । अपने जीवन के मात्र छह साल की आयु से फेडरर टेनिस के मैदान पर खेलने लगे थे । इस खेल में उनका दिलचस्पी इतना बढ़ गया कि उन्होंने इस खेल को ही अपना जीवन बना लिया । उन्होंने टेनिस खेल में शानदार उपलब्धि को अपने नाम किया है फेडरर ने 19 ग्रैंड स्लैम टाइटल्स जीता है । फेडरर ने आठ विम्बलडन टाइटल जबकि 5 यूएस ओपन टाइटल और 5 ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल के अलावा 1 फ्रेंच ओपन टाइटल ओपन की उपलब्धि भी अपने नाम किया है ।
Published on:
12 Aug 2017 01:45 pm
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
