
हैदराबाद : युगल मुकाबलों में भारत को कई बार गर्व के क्षण दिला चुकी भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपने बहन अनम मिर्जा के साथ कुछ दिनों पहले छुटि्टयां मना रही थीं। वहां से अनम ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पर 'ब्राइड टू बी' लिखकर पोस्ट की थी, तब से इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया था कि अनम मिर्जा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और वह अपनी बहन के साथ पेरिस बैचलरेट पार्टी करने गई थीं। अब इस बात की पुष्टि अनम की बहन सानिया मिर्जा ने भी कर दी है। उन्होंने कहा कि हां, वे पेरिस अपनी बहन की बैचलरेट पार्टी करने ही गई थीं।
अजहर के बेटे असद से होगी शादी
सानिया मिर्जा ने एक मीडिया को शादी की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बहन की शादी दिसंबर में टीम इंडिया के कप्तान रह चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असदुद्दीन से होगी। बता दें कि अजहरुद्दीन वर्तमान में हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं।
काफी दिनों से असद और अनम की नजदीकियों की थी चर्चा
बता दें कि पिछले काफी समय से असद और अनम की नजदीकियों की चर्चा थी। अब सानिया मिर्जा ने इस पर मोहर लगा दी है कि अनम अब अजहरुद्दीन की बहू बनेंगी। सानिया ने बताया कि वह पेरिस अनम की बैचलरेट पार्टी के लिए ही गई थीं। अनम की शादी को लेकर उनका पूरा परिवार बेहद उत्साहित है।
सानिया ने भी की है क्रिकेटर से शादी
बता दें कि सानिया मिर्जा ने भी क्रिकेटर से ही शादी की थी। अब अनम भी एक क्रिकेटर से शादी करने जा रही है। सानिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और उपयोगी स्पिन गेंदबाज शोएब मलिक से शादी की है। इन दोनों का एक साल का बेटा इजहान भी है। सानिया ने पिछले साल अक्टूबर में ही अपने बच्चे को जन्म दिया था। हाल ही में सानिया ने दोबारा टेनिस में वापसी की बात कही है। इसके लिए उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है और जल्द ही टेनिस कोर्ट पर वापसी कर सकती हैं।
Updated on:
07 Oct 2019 04:52 pm
Published on:
07 Oct 2019 04:49 pm
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
