11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सिनसिनाटी ओपन टेनिस में खेलेंगी शारापोवा और वीनस, वाइल्ड कॉर्ड से मिली एंट्री

अमरीका की Venus Williams ने अपने करियर में जहां 49 मेजर टूर्नामेंट्स जीते हैं, वहीं रूस की Maria Sharapova के नाम 36 खिताब हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Venus Williams Maria Sharapova

वॉशिंगटन : पूर्व विश्व नंबर एक और ग्रैंड स्लैम सहित कई बड़े खिताब अपनी झोली में डालने वाली महिला टेनिस खिलाड़ी अमरीका की वीनस विलियम्स ( Venus Williams ) और रूस की मारिया शारापोवा ( Maria Sharapova ) को सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई है। सिनसिनाटी ओपन के आयोजको ने जानकारी दी कि यह टूर्नामेंट 10 से 18 अगस्त तक चलेगा और इन दोनों खिलाड़ियों को वाइल्ड कॉर्ड के जरिये मुख्य ड्रॉ में जगह दी गई है।

जर्मन ओपन में उलटफेर का शिकार होकर बाहर हुए एलेक्जेंडर ज्वेरेव

आयोजकों ने कहा- ये दोनों चैम्पियन खिलाड़ी

टूर्नामेंट निदेशक आंद्रे सिल्वा ने कहा कि मारिया शारापोवा और वीनस दोनों टेनिस इतिहास की दो महान चैम्पियन खिलाड़ी हैं। हम इन दोनों के इस टूर्नामेंट में खेलने से बेहद उत्सुक हैं और उन्हें मैदान पर उतरते देखना चाहते हैं।

डेविस कप खेलने पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम, ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन ने भी की पुष्टि

ऐसा है इन दोनों का रिकॉर्ड

रूस की मारिया शारापोवा ने अपने करियर में कुल 36 खिताब जीते हैं। इसमें पांच मेजर टूर्नामेंट शामिल हैं। वह उन छह महिला खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने करियर ग्रैंड स्लैम हासिल किया हैं। वहीं अगर बात वीनस विलियम्स की करें तो वह अपने लंबे करियर में ग्रैंड स्लैम समेत कुल 49 खिताब जीत चुकी हैं। वह 11 सप्ताह तक विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी रह चुकी हैं। उन्होंने 2000 सिडनी ओलम्पिक में एकल वर्ग का स्वर्ण भी जीता है।