
वॉशिंगटन : पूर्व विश्व नंबर एक और ग्रैंड स्लैम सहित कई बड़े खिताब अपनी झोली में डालने वाली महिला टेनिस खिलाड़ी अमरीका की वीनस विलियम्स ( Venus Williams ) और रूस की मारिया शारापोवा ( Maria Sharapova ) को सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई है। सिनसिनाटी ओपन के आयोजको ने जानकारी दी कि यह टूर्नामेंट 10 से 18 अगस्त तक चलेगा और इन दोनों खिलाड़ियों को वाइल्ड कॉर्ड के जरिये मुख्य ड्रॉ में जगह दी गई है।
आयोजकों ने कहा- ये दोनों चैम्पियन खिलाड़ी
टूर्नामेंट निदेशक आंद्रे सिल्वा ने कहा कि मारिया शारापोवा और वीनस दोनों टेनिस इतिहास की दो महान चैम्पियन खिलाड़ी हैं। हम इन दोनों के इस टूर्नामेंट में खेलने से बेहद उत्सुक हैं और उन्हें मैदान पर उतरते देखना चाहते हैं।
ऐसा है इन दोनों का रिकॉर्ड
रूस की मारिया शारापोवा ने अपने करियर में कुल 36 खिताब जीते हैं। इसमें पांच मेजर टूर्नामेंट शामिल हैं। वह उन छह महिला खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने करियर ग्रैंड स्लैम हासिल किया हैं। वहीं अगर बात वीनस विलियम्स की करें तो वह अपने लंबे करियर में ग्रैंड स्लैम समेत कुल 49 खिताब जीत चुकी हैं। वह 11 सप्ताह तक विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी रह चुकी हैं। उन्होंने 2000 सिडनी ओलम्पिक में एकल वर्ग का स्वर्ण भी जीता है।
Published on:
30 Jul 2019 12:59 pm
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
