17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूएस ओपन के तीसरे दौर में रूसी टेनिस सनसनी शारोपोवा

 रूसी टेनिस सनसनी मारिया शारोपोवा यूएस ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर चुकी हैं। 

2 min read
Google source verification
maria sarapova

नई दिल्ली। यूएस ओपन में रूसी टेनिस सनसनी मारिया शारापोवा का शानदार सफर जारी है। लगभग 15 महीने की प्रतिबंध के बाद कोर्ट में वापसी कर रही मारिया शारापोवा ने यूएस ओपन के तीसरे दौर में अपनी जगह बना ली है। दूसरे दौर के मुकाबले में शारापोवा ने हंगरी की टीमिया बाबोस को आसानी से हराया। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में शारापोवा को वाइल्ट कार्ड से इंट्री मिली थी। जिसके बाद से वे लगातार अपने प्रदर्शन से अपनी खोई पहचान को हासिल करने में जुटी है।

दूसरे दौर में दर्ज की आसान जीत

शारापोवा ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में हंगरी टीमिया बाबोस को मात दी। वाइल्ड कार्ड से टूर्नामेंट में प्रवेश हासिल करने वाली शारापोवा ने बाबोस को 6-7 (4-7), 6-4, 6-1 से मात दी। अपनी जीत के बाद शारापोवा ने कहा, "मैं जानती थी कि मुझे इस दौर में जीत हासिल करनी है और मैंने की। मुझे मेरे प्रशंसकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और यह सबसे खास बात है।"

पहले दौर में बड़ी उलटफेर कर चुकी है मारिया
शारापोवा ने इससे पहले दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को पहले दौर में मात देकर उलटफेर किया था। आपको बता दें विश्व की पूर्व टॉप रैकिंग धारी शारापोवा के नाम पांच टेनिस टूर्नामेंट जीत चुकी है। जिसमें साल 2006 में यूएस ओपन भी उनके नाम पर दर्ज है।

पिछले साल सेरेना विलियम्स को मिली थी मात

पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेरेना विलियम्स से मिली हार के बाद 30 वर्षीया शारापोवा को ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट की तैयारियों का अवसर नहीं मिला । वर्तमान में वह विश्व रैंकिंग में 148वें स्थान पर हैं । 5 बार की ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विजेता शारापोवा को डोपिंग मामले में 15 माह के लिए टेनिस जगत से प्रतिबंधित कर दिया गया था । इस साल फ्रेंच ओपन में उन्हें वाइल्ड कार्ड से प्रवेश की अनुमति नहीं मिली और चोटिल होने के कारण वह विम्बलडन ओपन के क्वालीफाइंग राउंड से बाहर हो गई थीं. यूएस ओपन का आगाज 28 अगस्त से हो रहा है ।