18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंबलडन की तैयारी के लिए शारापेावा की खास रणनीति, बर्मिघम में जाएंगी खेलने

मारिया शारापोवा लंबे समय बाद कोर्ट में वापसी करने वाली हैं। वे विंबलडन की तैयारी के लिए बर्मिघम में होने वाली नेचर वैली क्लासिक टूर्नामेंट खेलेंगी।

2 min read
Google source verification
maria

नई दिल्ली। रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने विंबलडन की तैयारी के खास रणनीति बनाई हैं। वे इसकी तैयारी के लिए बर्मिघम में होने वाली नेचर वैली क्लासिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। शारापोवा ने कहा कि मैं नेचर वैली क्लासिक टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए उत्सुक हूं। मैं समझती हूं कि बर्मिघम में मौजुद प्रशंसको और मेरे बीच लंबा रिश्ता है और मेरे जहन में यहां से जुड़ी बहुत अच्छी यादें हैं।

maria

पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता 30 वर्षीय शारापोवा पिछले वर्ष चोटिल होने के कारण बर्मिघम में हुए टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाई थी। उन्होंने कहा कि यहां वापस आकर खेलने से बहुत खुशी महसूस हो रही है।

maria

शारापोवा के अलावा वर्ल्ड नंबर-3 और मौजूदा विंबलडन चैम्पियन गार्बिने मुगुरुजा, इंग्लैंड की नंबर-1 खिलाड़ी जोहाना कोंटा और दो बार की विंबलडन विजेता चेक गणराज्य की पेट्रा क्विटोवा भी बर्मिघम में होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। शारापोवा ने 2004 और 2005 में इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है। यह टूर्नामेंट 16-24 जून के बीच खेला जाएगा।