Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paris Masters: मौजूदा चैंपियन जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स से नाम वापस लिया, सर्बियाई खिलाड़ी ने नहीं किया कारणों का खुलासा

24 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन जोकोविच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, दुर्भाग्य से मैं इस साल पेरिस मास्टर्स में नहीं खेल पाऊंगा।

less than 1 minute read
Google source verification
US Open 2024

दुनिया के नंबर चार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अगले सप्ताह से यहां शुरू होने वाले पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। सर्बियाई खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने टूर्नामेंट से हटने के कारणों का खुलासा नहीं किया है। 37 वर्षीय जोकोविच को टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करने के लिए उतरना था। पेरिस मास्टर्स से हटने के बाद अब जोकोविच साल 2025 से अपने सीजन की शुरुआत करेंगे।

07 : खिताब जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स में जीते हैं

अगले साल लौटने की उम्मीद जताई :
24 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन जोकोविच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, दुर्भाग्य से मैं इस साल पेरिस मास्टर्स में नहीं खेल पाऊंगा। इस टूर्नामेंट के साथ मेरी कई यादें जुड़ी हैं और मैंने यहां सात खिताब जीते हैं। उम्मीद है कि मैं अगले साल यहां खेलने आऊंगा। मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, जो मेरे यहां खेलने की उम्मीद लगाए हुए थे।