20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम राइज विद्यालय के बाबू अरूण कु मार को ५ हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

खरगापुर. मंगलवार को खरगापुर सीएम राइज विद्यालय के बाबू अरूण कुमार जैन को वर्ग एक के अतिथि शिक्षक से ५ हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।

2 min read
Google source verification
10 thousand rupees were demanded in lieu of signing the attendance register

10 thousand rupees were demanded in lieu of signing the attendance register


टीकमगढ़. खरगापुर. मंगलवार को खरगापुर सीएम राइज विद्यालय के बाबू अरूण कुमार जैन को वर्ग एक के अतिथि शिक्षक से ५ हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। टीम ने शिकायत का सत्यापन किया जो सही पाया गया है। उसके बाद धारा ७ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
खरगापुर थाना क्षेत्र के चौवारा गांव निवासी पीडि़त देवीदयाल साहू २८ वर्ष ने खरगापुर सीएम राइज विद्यालय में वर्ग एक की जगह पर अतिथि शिक्षक का फार्म भरा था। पात्रता के बाद वह उसका चयन हो गया। सभी अतिथि शिक्षकों की ज्वानिंग जुलाई करा ली गई थी। सभी के द्वारा उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर डाले गए। दो दिन छोडक़र दो दिन विद्यालय आता रहा। उसके बाद बालक बीमार हो गया। जिसके कारण जिला अस्पताल में बालक के साथ रहा। जिसके कारण उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर नहीं कर पाए। पंजी पर हस्ताक्षर करने के लिए सीएम राइज विद्यालय के बाबू अरूण कुमार जैन द्वारा १० हजार रुपए की मांग की गई। शिकायत पर मंगलवार को लोकायुक्त की टीम ने ५ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगों हाथों पकड़ लिया है। कार्रवाई के दौरान डीएसपी मंजू पटेल, टीआई अभिषेक, नीरज पांडे, रंजीत, महेश, वरिष्ठ आरक्षक सुरेंद्र, आशुतोष मौजूद रहे।

यह हुई रुपए देने की बात
पीडि़त देवीदयाल साहू ने बताया कि उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कराने के नाम पर सीएम राइज विद्यालय के बाबू अरूण कुुमार जैन द्वारा १० हजार रुपए मांगे गए थे। उसके बाद ८ हजार रुपए में बात बनी थी। पहली किश्त १९०० रुपए की बाबू को दे दी थी। फिर उन्होंने बोला था कि ६००० रुपए और देने की बात कही थी लेकिन मैने कहा कि ५ हजार रुपए सोमवार को दूंगा। उसके बाद शिकायत लोकायुक्त सागर से की थी। मंगलवार को विद्यालय के बाहर रुपए देने की बात कही थी। ५ हजार रुपए की रिश्वत देते ही लोकायुक्त टीम ने दबोच लिया। पीडि़त ने बताया कि १२ जुलाई को विद्यालय में ज्वानिंग हो गई लेकिन पंजी ५ अगस्त को बनी थी, सभी शिक्षकों के हस्ताक्षर करवा लिए गए और मेरे हस्ताक्षर नहीं करवाए। उसके बाद मंगलवार को खरगापुर सीएम राइज विद्यालय में ५ हजार रुपए लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगों हाथों पकड़ लिया है।

लोकायुक्त टीम की डीएसपी मंजू पटेल ने बताया कि आवेदक देवी दयाल साहू वर्ग एक के अतिथि शिक्षक है। उन्होंने १८ तारीख को लोकायुक्त कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई थी कि सीएम राइज विद्यालय में पदस्थ शिक्षक अरूण कुमार जैन जो लिपिक का कार्य भी देखते है। वह अतिथि शिक्षक से जुलाई महीने की उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कराने के लिए एवज में १० हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। उसके बाद मामले का सत्यापन किया गया, जिसमें बात सही पाई गई है। मंगलवार को ५ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। जिसमें धारा ७ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।