
10th and 12th examination results
टीकमगढ़..माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। जिले में हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम के कुल प्रतिशत में जहां छात्रों का दबदबा दिखा तो वहीं हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम में छात्राएं आगे दिखीं।
सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल निवाड़ी के छात्र विशाल अहिरवार ने जिले की मैरिट लिस्ट में प्रथम, हायर सेकेण्डरी स्कूल ओरछा की छात्रा दीपिका पाल एवं कल्पना हायर सेकेण्डरी स्कूल पलेरा के छात्र नीरज चढ़ार ने संयुक्त रूप से दूसरा
क्रियेटिव कान्वेंट स्कूल टीकमगढ़ की छात्रा प्रकृति मिश्रा, कल्पना हायर सेकेण्डरी स्कूल पलेरा के छात्र युगराज विकास सिंह गौर, महावीर बाल संस्कार टीकमगढ़ की छात्रा रिंकी कुशवाहा तथा अल्फोंस हाईस्कूल पृथ्वीपुर की छात्रा ऋषभ कुमार नायक ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
वहीं कक्षा 12 वीं की मैरिट लिस्ट में कारी हायर सेकेण्डरी की छात्रा दीपिका जैन ने कला समूह में प्रथम तथा खरगापुर स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा संगीता चढ़ार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
वहीं विज्ञान समूह में पृथ्वीपुर के विद्यासागर बाल संस्कार के छात्र नरेन्द्र बिलारया ने प्रथम, स्कॉलर पब्लिक स्कूल निवाड़ी की छात्रा हर्षा झा ने द्वितीय तथा जीजस मॉडल स्कूल निवाड़ी के छात्र हरिशंकर, पलेरा के मॉडल स्कूल के छात्र नीलेश तिवारी एवं मॉडल स्कूल पृथ्वीपुर के छात्र कैलाश कुशवाहा ने संयुक्त रूप से इस ग्रुप में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
वहीं वाणिज्य समूह में शासकीय मॉडल स्कूल टीकमगढ़ के छात्र किशन कनानी ने प्रथम तथा उत्कृष्ट स्कूल क्रमांक 1 टीकमगढ़ के छात्र हर्षित भट्ट ने दूसरा
कृषि संकाय में उत्कृष्ट स्कूल क्रमांक 1 टीकमगढ़ के छात्र अरविन्द अहिरवार, इसी संस्था की छात्रा विद्या रजक एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल शक्तिभैरों की छात्रा प्रियंका कुम्हार ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
आंकड़ों में ये रहे परिणाम:
आंकड़ों के हिसाब से देखें तो हाईस्कूल में कुल दर्ज छात्र संख्या 15126 थी। जिसमें से 14801 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। 9 हजार 664 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। इस कक्षा का रिजल्ट प्रतिशत के हिसाब से 65.29 रहा।
इस कक्षा वर्ग में 64.47 लड़कियों ने सफलता प्राप्त की, वहीं 65.94 प्रतिशत लड़कों ने सफलता दर्ज की। पिछले वर्ष के लिहाज से 20 प्रतिशत रिजल्ट में इजाफा हुआ है।
पिछले वर्ष यही परीक्षा परिणाम 44.43 प्रतिशत था। हायर सेेकेण्डरी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस कक्षा वर्ग के 9 हजार 140 छात्र-छात्राएं की संख्या दर्ज थी। जिसमें से 9 हजार 39 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 5 हजार 961 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
इस वर्ग में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 67.55 एवं छात्रों की सफलता का प्रतिशत 64.72 रहा। पिछले वर्ष इस कक्षा का परीक्षा परिणाम 54.42 प्रतिशत रहा।
आंखों ने देखे सपने अब सच होने की है बारी
जिले की मैरिट लिस्ट में अपना पहला स्थान बनाने वाले विशाल अहिरवार अपने पिता बृजकिशोर अहिरवार के सपनों को साकार कर इस सफलता को सीढ़ी बनाकर प्रशासनिक सेवा की ओर रूख करना चाहते हैं।
इस लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली प्रकृति मिश्रा अपनी मां साधना मिश्रा एवं पिता उमाकांश मिश्रा को अपसी इस सफलता का श्रेय देती हैं। साथ ही गुरूजनों को भी उन्होंने श्रेय दिया है।
प्रकृति आईएएस बनना चाहती हैं। वहीं कक्षा 12 वीं की मैरिट लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त करने वाली दीपिका अपनी मां सरिता एवं पिता स्व. मूलचंद जैन के सपनों को साकार कर प्रशासनिक सेवा की ओर रूख करेंगी। पिता के निधन के बाद उनके बुजुर्ग दादा-दादी उनके आदर्श बने और आज इस मुकाम पर पहुंचने के बाद इन आंखों में चमक दिख रही है।
इसी लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली खरगापुर के बाबूलाल एवं इंद्रा चढ़ार की पुत्री संगीता देश की सेवा के लिए सेना में जाना चाहती हैं।
विज्ञान समूह में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले सियाखास निवासी कैलाश कुशवाहा पुलिस सेवा में जाना चाहते हैं। वाणिज्य समूह में जिले भर में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले रमाकांत भट्ट एवं हेमलता भट्ट के पुत्र हर्षित भट्ट अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर अब कंपनी सेकेट्री बनना चाहते हैं।
Published on:
15 May 2018 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
