
1106 parents applied online under Right to Education Act
टीकमगढ़. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों की प्रथम प्रवेशित कक्षा नर्सरी, केजी-एक, केजी-दो पहली में कमजोर वर्ग एवं वंचित परिवारों के बच्चों के निशुल्क प्रवेश दिया जएगा। जिसके लिए ऑनलाइन लॉटरी बुधवार 29 मार्च को खोली जाएगी। जबकि पूर्व में यह तिथि मंगलवार 28 मार्च निर्धारित की गई थी। प्रवेश के लिए ११०६ बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किए है। जनशिक्षा केंद्र संचालकों ने ९५५ आवेदनों का ही वेरीफिकेशन किया है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च थी। अंतिम तिथि तक आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के दस्ताववेज सत्यापन का कार्य संबंधित जन शिक्षा केंद्रों पर 25 मार्च तक किया जाना था। दस्तावेज सत्यापन में अभिभावकों की सुविधा को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने 27 मार्च तक विस्तारित किया था। ऑनलाइन लॉटरी की तिथि 29 मार्च निर्धारित किया गया है। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस ने बताया कि 29 मार्च को विद्यालय आवंटन के लिए पारदर्शी और रैंडम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी खोली जाएगी। ऑनलाइन लॉटरी से बच्चों को स्कूल का आवंटन किया जाएगा और चयनित बच्चों को एसएमएस से जानकारी दी जाएगी। लॉटरी में चयनित बच्चों के अभिभावक 31 मार्च से 10 अप्रेल के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित स्कूल में अपने बच्चों का प्रवेश कर सकेंगे।
नर्सरी केजी के लिए प्रवेश प्रक्रिया
नर्सरी, केजी 1 और केजी 2 कक्षाओं में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 3 से 5 वर्ष और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 5 वर्ष से अधिकतम 7 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आयु के संबंध में मूल प्रति से मिलान न करने की स्थिति में आवेदक को अपात्र माना जाएगा। सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए आवेदक की आयु की गणना 17 अप्रेल 2023 की स्थिति में की जाएगी। आवेदक द्वारा जन्म प्रमाण-पत्र में अंकित तिथि ही ऑनलाइन आवेदन में दर्ज की जाएगी।
कमजोर वर्ग के बच्चों को २५ फीसदी तक दिया जाएगा प्रवेश
जिले में कमजोर वर्ग परिवार के बच्चों को पास के निजी स्कूल में २५ फीसदी तक प्रवेश देने के निर्देश दिए है। उसके लिए शासन ने १३ मार्च से आवेदन कराने की बात कही थ। प्रचार प्रसार के अभाव में पात्रों को शतप्रतिशत लाभ नहीं मिल पाया है। जिसके कारण आज तक ११०६ आवेदन और ९५५ आवेदनों का वेरीफिकेशन हो पाया है।
यह जरूरी रहे दस्तावेज
ऑनलाइन पंजीयन के लिए आधार, जन्मप्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और राशनकार्ड सहित अन्य दस्तावेज अपलोड किए गए। दस्तावेजों का सत्यापन संकुल केंद्र वाले स्कूल में अधिकृत सत्यापन अधिकारी द्वारा किया गया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 2९ मार्च को पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से छात्रों को निजी स्कूलों में सीट का आवंटन किया जाएगा। लॉटरी प्रक्रिया के बाद आवंटित सीट की जानकारी आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। ऑनलाइन लॉटरी की सूची आरटीई पोर्टल पर भी उपलब्ध रहेगी।
फैक्ट फाइल
२०० से अधिक जिले में निजी स्कूल
२१०० के करीब जिले में आरटीई की सीटें
११०६ आवेदन हो पाए ऑनलाइन
९५५ का किया गया वेरीफिकेशन
२५ फीसदी प्रत्येक निजी स्कूल में होगा प्रवेश
इनका कहना
२८ मार्च को लॉटरी प्रक्रिया की जानी थी, उसकी जगह पर २९ मार्च को ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम किया जाएगा। पात्रता के अनुसार छात्रों को संबंधित स्कूल के लिए चयन किया जाएगा।
मनीष शुक्ला, एपीसी, सर्व शिक्षा अभियान टीकमगढ़।
Published on:
28 Mar 2023 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
