
2400 groups were to be linked with the bank, only 450 were done,2400 groups were to be linked with the bank, only 450 were done,2400 groups were to be linked with the bank, only 450 were done
टीकमगढ़. जिले में महिलाओं के 2400 से अधिक समूहों को बैंकों से लिंकेज किया जाना था, लेकिन अब तक आधे समूह भी लिंक नहीं हो सके है। ऐसे में कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर कर जहां एसआरएलएम के प्रबंधकों को नोटिस जारी किए है तो बैंकों को भी इस काम में सहयोग करने के निर्देश दिए है।
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए उनके समूह बनाकर उन्हें बैंकों से लिंकेज कराया जा रहा है। ताकि यह छोटी-छोटी व्यापारिक गतिविधियां शुरू कर सकें। लेकिन इस काम में लापरवाही देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि समूहों को लिंकेज कर उन्हें ऋण देने में बैंक तमाम प्रकार से हीला-हवाली कर रहे है। ऐसे में यह काम काफी प्रभावित हो रहा है। शासन द्वारा इस वित्त वर्ष में जिले के 2400 से अधिक समूहों को 40 करोड़ के लगभग ऋण वितरण कराने का लक्ष्य दिया गया था, मगर अब तक 5.5 करोड़ का ही ऋण वितरण हो सका है।
यह है स्थिति
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक वित्त अजय दुबे ने बताया कि जिले में 2400 से 2500 समूह संचालित है। इन सभी को बैंकों से लिंकेज कराया जाना है। उनका कहना है कि अब तक जिले के 7000 के लगभग समूह बैंकों से लिंकेज कराए जा चुके है और 10 से 12 करोड़ का ऋण वितरित हो चुका है, लेकिन ऑनलाइन सिस्टम में टेक्निकल प्राब्लम के चलते 450 समूहों का लिंकेज ही शो हो रहा है। उनका कहना है कि कुछ तकनीकि समस्याओं से काम प्रभावित हो रहा है कि लेकिन जल्द ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।
Published on:
25 Jan 2022 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
