जिला विपणन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में पहले से १३५० मीट्रिक टन यूरिया का स्टॉक था। सोमवार को २८६१ मीट्रिक टन यूरिया आ गया है। उन्होंने बताया कि २००३ मीट्रिक टन जिला वितरण केंद्र, ८६१ मीट्रिक टन व्यापारी दुकानदार, ८१ मीट्रिक टन सहकारी समितियां पर यूरिया पहुंचाया गया है।
बताया गया कि टीकमगढ़ कृषि उपज मंडी में खाद वितरण केंद्र बनाया गया था। बड़ोरा घाट पर चार काउंटर, जतारा में तीन काउंटर, बल्देवगढ़ में तीन काउंटर, खरगापुर में दो काउंटर, पलेरा में दो काउंटर, बड़ागांव धसान में एक काउंटर लगाया गया है। बनयानी निवासी कृष्णप्रताप सिंह राजपूत और भागचंद्र ने बताया कि यूरिया खाद को लेकर छिडक़ाव किया जा रहा है।
इस बार यूरिया खाद का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में हो गया है। जिले के सरकारी और व्यापारियों के सभी स्थानों पर खाद पहुंचाया गया है। मावठ की बारिश में किसान इसका उपयोग कर रहे है।
अनिल कुमार नरबरे, डीएमओ जिला विपणन अधिकारी टीकमगढ़।