
7 active cases of cancer found in the village
टीकमगढ़/पलेरा. पलेरा ब्लॉक के ग्राम खुमानगंज में फैल रही कैंसर की बीमारी को लेकर स्वास्थ अमले द्वारा लगातार गांव में पहुंच कर लोगों की जांच की जा रही है। गांव में जहां कैंसर के 7 एक्टिव केस मिले है, वहीं अब तक 70 प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग पूरी की जा चुकी है। वहीं स्वास्थ्य अमला गांव में लगातार घूमकर लोगों की हर आदत के बारे में पता कर रहा है।
ग्राम खुमानगंज पिछले एक दशक से कैंसर का केन्द्र बन चुका है। यहां पर लगातार कैंसर के मरीज सामने आ रहे है। खुमानगंज की इस समस्या को लेकर पत्रिका ने 9 नवंबर के अंक में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशन के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां पर टीम भेजी गई थी। ऐसे में टीम अब तक गांव में 70 प्रतिशत स्क्रीनिंग का काम पूरा कर चुकी है। टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि गांव में वर्तमान में कैंसर के 7 एक्टिव मामले सामने आए है। ऐसे में इन भी मरीजों के परिजनों के साथ ही मृत हो चुके लोगों के परिजनों के भी ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है। इसके साथ ही हर घर में लोगों की जांच कर कैंसर का पता लगाया जा रहा है।
जलश्रोतों के सैंपल भी भेजे
डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि टीम द्वारा गांव में पेयजल के श्रोतों के भी सैंपल लिए गए है। ऐसे में यहां पर सार्वजनिक तालाब एवं कुओं का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पानी की जांच कराकर यह पता किया जाएगा कि कहीं पानी में कोई ऐसा तत्व नहीं है जो कैंसर के लिए उत्तरदायी हो। वहीं उन्होंने बताया कि पूरे गांव में लोगों का सर्वे कर सी बैक फार्म भरवाया जा रहा है। इसमें लोगों की खान-पान, वजन, उम्र, पुरानी बीमारी से लेकर हर चीज की जानकारी शामिल की जा रही है, ताकि इस बीमारी की जड़ तक पहुंचा जा सके।
Published on:
13 Nov 2022 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
