13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमारे आचरण से कहीं हमारी आत्मा को तो आघात नही पहुंच रहा है

आचार्य विद्यासागर महाराज ने पपौरा में दिए प्रवचन

2 min read
Google source verification
Acharya Vidyasagar From Petha to Papaura

Acharya Vidyasagar From Petha to Papaura

टीकमगढ़. जीवों की दया के साथ ही हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हमारे आचरण से कहीं हमारे अंदर के जीव(आत्मा) को तो आघात नही पहुंच रहा है। इस सांसारिक दुखों को पार कर ईश्वर प्राप्ति करना ही धर्म का सार है। यह बात आचार्य विद्यासागर महाराज ने पपौरा में दूसरे दिन प्रवचन करते हुए कहीं।
प्रतिभा स्थली और सहस्त्रकूट जिनालय की स्थापना के लिए अपने ससंघ के साथ पपौरा जी आए आचार्य विद्यासागर महाराज ने दूसरे दिन भी प्रवचन दिए। अपने प्रवचन में आचार्य विद्यासागर जी ने जीव हिंसा के विषय में कहा कि जीवों पर दया के साथ ही व्यक्ति को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि अपने व्यवहार और आचरण से कहीं हमारे भीतर के जीव(आत्मा) को तो आघात नही पहुंच रहा है। उन्होंने लोगों से राग, द्वेष, मोह आदि विकार एवं क्रोध, मान, माया लोभादिक कषायों से बचने की बात कहीं। वहीं आचार्यश्री ने कहा कि जीव को पाप को छोड़ कर पुण्य कार्य अर्थात बुराई को छोड़कर अच्छाई के मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शुद्ध भाव ही हमारा निज स्वरूप है। उन्होंने कहा कि शुद्ध भाव से सांसारिक दुखों को पार कर ईश्वर को प्राप्त करना ही धर्म का सार है। इसमें इस उत्तम मानव जन्म की सार्थकता है, कि व्यक्ति ईश्वर को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि यदि इस भव में यह ईश्वर को प्राप्त नही किया तो दूसरे भव में पछताओंगे। इसलिए 24 घंटे में जितना समय दूसरे कामों के लिए देते हो, उसमें से कुछ समय अपने लिए या अपने कल्याण के लिए अवश्य देना चाहिए।


भक्तों का उमड़ रहा सैलाव: आचार्यश्री के पपौरा आगमन के बाद यहां पर प्रदेश के साथ ही देश भर से श्रद्धालु पहुंच रहे है। पपौरा में इन दिनों लोगों का मेला सा लगा हुआ है। हजारों की संख्या में लोग पपौरा पहुंच कर आचार्यश्री का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। जिले के भी जैन समाज के लोग अपने सारे काम छोड़कर पपौरा में चल रहे आयोजन में अपना सहयोग प्रदान कर रहे है।
की आरती: आचार्यश्री के मंच पर आने पर आयोजक मंडल के साथ ही अन्य श्रद्धालुओं न आचार्यश्री की आरती की। इसके साथ ही लोगों ने श्रीफल चढ़ाए। वहीं आचार्यश्री ने भी मंच से लोगों को अपना स्नेहल आशीष प्रदान की। 32 वर्ष बुंदलखण्ड के पपौरा जी में पधारे आचार्यश्री को लेकर यहां के लोगों के उत्साह को देखकर आचार्य विद्यासागर महाराज भी आनंदित हो रहे है।
आज दोनों समय होंगे प्रवचन: रविवार को दोनो समय आचार्यश्री के प्रवचन होंगे। गुरूभक्ति और गुरूपूजन के साथ ही आहारचर्या होगी। रविवार का दिन होने के कारण आज पपौरा जी में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की सूचना है। पपौरा ट्रस्ट के उपमंत्री विनय सुनवाहा ने बताया कि अभी तक बाहर से 50 बसों के आने की जानकारी मिली है। वहीं रविवार का अवकाश होने के कारण पूरे जिले से श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है।