
Acharya Vidyasagar Maharaj Pratibahastha in Pappura
टीकमगढ..अतिशय क्षेत्र पपौरा में सोमवार को श्रुत पंचमी पर आचार्य विद्यासागर महाराज के ससंघ सानिध्य में हथकरघा केंद्र और प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ का शुभारंभ किया गया। आचार्य विद्यासागर महाराज ने सुबह 6.15 बजे दयोदय गौशाला पहुंचकर हथकरघा केंद्र का शुभारंभ किया।
जिसके साथ ही टीकमगढ़ जिले का नाम हथकरघा केंद्रों में लिखा जाएगा। आचार्य श्री ने कहा हथकरघा के माध्यम से सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। साथ ही सूत के माध्यम से हथकरघा से स्वदेशी वस्त्रों का निर्माण होगा।
जिसके बाद 8.40 पर आचार्य विद्यासागर महाराज सैकड़ों ब्रहमचारी बहनों के साथ प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ स्थल पर पहुंचे। प्रदीप जैन बम्होरी ने बताया कि आचार्य भगवन ने प्रतिभास्थली के प्रत्येक कक्ष में जाकर निरीक्षण किया ।
आचार्य श्री ने कहा हमारी पाठशाला एक स्थान पर नहीं चल सकती । हमने आप का कार्य शुरू करा दिया है । पपौरा जी प्रबंधन ने कठिन परिश्रम करके सिर्फ डेढ़ महीने में प्रतिभास्थली का स्वरुप आपके सामने खड़ा कर दिया है ।
प्रतिभास्थली का अपना स्वरूप होता है कुछ बातें आपको यहां मिलेगी अनंत कहीं नहीं मिलेगी छोटी छोटी बालिकाओं का भाग्य बहुत तेज है । यहां शिक्षकों की कमी नहीं होगी । कुछ लोगों ने कहा आपके यहां शिक्षिकाएं ज्यादा और छात्राएं कम हो जाती हैं
आचार्य जी ने कहा हम तो शिक्षिकाओं को ज्यादा संख्या में रखेंगे । पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो। बच्चियों का शिक्षण कार्य निर्बाध रुप से चलता रहे । आचार्य श्री ने कहा इसके प्रबंधन की व्यवस्था हम सभी मिलकर करेंगे । सभी लोगों को मिलकर तन मन धन से सहयोग देना होगा। हथकरघा के कार्यक्रम को प्रतिभास्थली के पाठ्यक्रम में भी स्थान दिया गया है।
जिसके द्वारा बच्चों को हथकरघा के बारे में जानकारी मिल सके । सुनील भैया ने बताया कि आज के पावन अवसर पर दीपक भैया अमरकंटक ने सात प्रतिमाओं को धारण किया है ।
केन्द्रीय मंत्री ने की शिरकत
इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने पपौरा पहुंचकर आचार्य जी से आशीर्वाद लिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा 25 वर्षों से वहआचार्य श्री का आशीर्वाद पा रहे है। उनके आशीर्वाद से ही जीवन में कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिली ।
आज पपौरा में प्रतिभास्थली का शुभारंभ हुआ। आचार्यश्री लीक से हटकर कुछ नया कार्य करते हैं । आचार्य जी ने मेरे पिछले लोकसभा क्षेत्र सागर में भाग्योदय तीर्थ बनवाया । जिसके द्वारा हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं ।उनका कहना था कि प्रतिभास्थली जबलपुर की याद दिलाती है पहले सुना करते थे कि जबलपुर में प्रतिभास्थली है।
टीकमगढ़ के प़पौरा जी में प्रतिभास्थली हो चुकी है यह बेटियां बुंदेलखंड मे अपनी पहचान बना कर देश से गोल्ड मेडल प्राप्त करके बुंदेलखंड का गौरव बढ़ाएगी । आयोजन में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गिरी गोस्वामी भी मौजूद रहे।
Published on:
19 Jun 2018 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
