23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीसरे दिन पुलिस की मौजूदगी में वितरण किया गया डीएपी और यूरिया खाद

सहकारी वेयर हाउस में कई दिनों से खाद की कमी आ रही थी। सुबह से शाम तक किसान लाइनों में खाद के लिए खड़े रहते थे। फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा था। खाद नहीं होने से तीन दिनों से वेयर हाउस बंद पड़ा रहा।

2 min read
Google source verification
Adequate quantity reached the warehouse on Monday.

Adequate quantity reached the warehouse on Monday.

टीकमगढ. सहकारी वेयर हाउस में कई दिनों से खाद की कमी आ रही थी। सुबह से शाम तक किसान लाइनों में खाद के लिए खड़े रहते थे। फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा था। खाद नहीं होने से तीन दिनों से वेयर हाउस बंद पड़ा रहा। सोमवार को जतारा वेयर हाउस पर डीएपी और यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में पहुंच गया है। खाद की सूचना मिलते ही किसानों की भीड़ वितरण केंद्र पर पहुंची। जिसके कारण प्रबंधन ने डीएपी और यूरिया खाद पुलिस की मौजूदगी में वितरण किया गया है।
जतारा विकास खंड मुख्यालय के वेयरहाउस पर बीते शनिवार और रविवार को डीएपी उर्वरक खाद यूरिया खाद की किल्लत बनी रही, लेकिन रविवार को ही रात्रि में किसानों को वितरण किए जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद जतारा वेयरहाउस को उपलब्ध कराया गया। जिसके बाद मार्केटिंग समिति पर भी खाद भेजा गया।जिससे सोमवार मार्केटिंग समिति और वेयरहाउस पर किसानों को नियम अनुसार डीएपी और यूरिया खाद वितरण किया गया। अधिकारियों का कहना है कि अब खाद की कमी नहीं आएगी। पर्याप्त मात्रा में खाद आ चुका है और डीएपी भी पर्याप्त मात्रा में यूरिया भी आ चुका है। यूरिया की मांग के आधार पर शासन स्तर को डिमांड भेजी जा चुकी है।


निवाड़ी की टीकमगढ़ लगना चाहिए खाद की रैक
किसानों को वितरण होने के लिए डीएपी और यूरिया खाद की रैक अभी निवाड़ी रेलवे स्टेशन पर लगती है। अगर यह रैक निवाड़ी की जगह टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर लगने लगे तो समय पर किसानों को खाद मिल जाएगा। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निवाड़ी में रैक लगने से अगर २००० बोरी आती है तो उसमें १००० निवाड़ी जिलों को को मिलती है। जिसमें टीकमगढ़ जिले के जतरा पलेरा खरगपुर बल्देवगढ़ टीकमगढ़ बड़ागांव धसान वेयरहाउस पर वितरण होने के लिए भेजी जाती है। जिससे जिले कभी कभी खाद की किल्लत सामने आ जाती है, जबकि निवाड़ी जिले में पृथ्वीपुर, निवाड़ी में ही वितरण किया जाता है।

किसान घनश्याम अहिरवार, कांशीराम कुशवाहा, पुष्पेंद्र, कल्लू, बृषभान रैकवार, द्वारका प्रसाद, राहुल कन्हैयालाल, परमानंद के अलावा किसान व पार्षद हामिद चौधरी ने बताया कि सोमवार को पर्याप्त मात्रा में किसानों को खाद वितरण किया गया हम लोगों की मांग अनुसार डीएपी और यूरिया खाद उपलब्ध कराया गया है।
इनका कहना
सोमवार को पर्याप्त मात्रा में किसानों को डीएपी एवं यूरिया खाद उपलब्ध कराया गया है, खाद की कोई कमी नहीं है। मौसम को देखते हुए शासन स्तर से और यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाने की मांग की गई है।
राजकुमार सोनी, वेयरहाउस प्रभारी जतारा।