
जिला अस्पताल की दीवार पर की गई ओवर राइटिंग।
खानापूर्ति में नगरपालिका, दीवारों पर दिखाई दे रही ओवर राइटिंग
टीकमगढ़. नगरपालिका ने स्वच्छता सर्वेक्षण तैयारी शुरू कर दी है। कचरा वाहन के साथ घर-घर जाकर मोबाइल नंबर दर्ज कर ओपीडी को भरा जा रहा है। साथ ही रहवासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है। लेकिन पिछले सालों की पेंटिंग में २०२३ की जगह २०२४ का ठप्पा लगाया जा रहा है। जिसकी ओवर राइटिंग स्पष्ट दिखाई दे रही है।
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जमीनी स्तर पर कार्य नहीं किया जा रहा है। पिछले वर्षों में चौक चौराहों पर सूखा और गीला कचरा के लिए रखे गए डस्टबिन आज गायब हो गए है। वहीं दुकानदार और बड़े प्रतिष्ठान संचालक भी इन सभी चीजों से परहेज कर रहे है। इसके बाद भी नगरपालिका के अधिकारी, स्वच्छता अधिकारी जागरूकता के लिए आगे नहीं आ रहे है। इसमें सिर्फ जिम्मेदार स्वच्छता की मॉनिटरिंग की जगह सर्वेक्षण में खानापूर्ति करने का प्रयास कर रहे है।
३ की जगह लिखा गया ४ अंक
नगरपालिका ने वर्ष २०२३ की स्वच्छता सर्वेक्षण में भी वर्ष २०२२ की जगह २०२३ कर दिया था। इस पेंटिंग में अंक २ की जगह ३ को बदल दिया था। २०२४ के स्वच्छता सर्वेक्षण में ३ की जगह ४ अंक बना दिया है। यह ओवर राइटिंग जिला अस्पताल की दीवार और अस्पताल चौराहा की दीवार पर दिखाई दे रही है।
पिछले वर्ष हुई थी दीवारों पर पेंटिंग
शहर की दीवारों पर स्वच्छता की पेंटिंग पिछले साल हुई थी। इन पेंटिंगों पर लाखों रुपए खर्च किए गए थे। इस दीवार के अलावा नपा कार्यालय की दीवार पर भी कई प्रकार के स्वच्छता से संबंधित चित्र बनाए गए थे, जो खूबसूरत पेंटिंग है लेकिन के अधिकारियों ने मार्च के बीच में २०२३ की जगह २०२४ और २०२४ को ओवर राइटिंग से बदल दिया है।
इनका कहना
समय कम होने के कारण २०२३ को वर्ष २०२४ किया गया है और स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम भी निरीक्षण करने के लिए आ गई है। इस कार्य का सुधार किया जाएगा।
ओमपाल सिंह भदौरिया, सीएमओ नगरपालिका टीकमगढ़।
Published on:
28 Mar 2025 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
