नगरपालिका टीकमगढ़ में वर्ष २०२२ से अब तक सीएमओ स्थाई रूप से नहीं रूक पाए है। महीने साल में सीएमओ के स्थानांतरण होते रहे। लगातार सीएमओ के बदलने से नपा का विकास कार्य भी थम गया। बीच में पार्षद और अध्यक्ष, सीएमओ और अध्यक्ष और फिर सभी पार्षद और सीएमओ का विवाद चलता रहा।
नए नगरपालिका गठन के शुभारंभ २०२२ में सीएमओ रीता कैलासिया रही। उसके बाद से एसडीएम सीपी पटेल, सीएमओ गीता मांझी, एसडीएम सीपी पटेल, सीएमओ गीता मांझी, सीएमओ शिवि उपाध्याय, सीएमओ गीता मांझी, सीएमओ ज्योति सुनेरे, सीएमओ गीता मांझी, सीएमओ ज्योति सुनेरे, सीएमओ गीता मांझी अब तक रही। इसके बाद दिसंबर २०२४ में जतारा नगरपरिषद के सीएमओ रामरतन पटैरियों को प्रभार दिया गया है। ढाई साल तक सीएमओ का आना जाना बना रहा। इस कारण से विकास की रफ्तार कागजों में बनी रही।
बताया गया कि ढाई साल बाद पहली बार विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। ५ करोड ४४ लाख ५१ हजार २३० रुपए से सीसी सडक़ और नाली निर्माण किए जाएंगे। बताया गया कि वार्ड १५ में सीसी सडक़, वार्ड १० में दो स्थानों पर सीसी, नाली निर्माण, पेवर्स निर्माण, वार्ड ५ के कई स्थानों पर सीसी सडक़, नाली निर्माण, वार्ड २ में सीसी सडक़, वार्ड २५ में दो नाली निर्माण, वार्ड १२ में सडक़, नाली, वार्ड १७ में आरसीसी और सीवर लाइन, वार्ड २०, वार्ड २७,वार्ड २, वार्ड ११, वार्ड २६, वार्ड १६, वार्ड ७, वार्ड १३ के साथ अन्य स्थानों पर निर्माण कार्य किया जाएगा।
नगरपालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में निर्माण कार्य कराए जाएंगे। ढाई साल बाद पहली बार निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। टेंडर प्रक्रिया हो गई है। जल्द ही निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा। बारिश के समय की परेशानियां भी खत्म होगी।
दीपक कुमार विश्वकर्मा, उपयंत्री नगरपालिका टीकमगढ़।