25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढाई साल बाद नगरपालिका में होंगे निर्माण कार्य, पांच करोड की लागत से 26 निर्माण कार्य हुए स्वीकृत

नगरपालिका टीकमगढ़

2 min read
Google source verification
नगरपालिका टीकमगढ़

नगरपालिका टीकमगढ़

बारिश में पानी भराव से मिलेगा छुटकारा, पार्षद, अध्यक्ष और सीएमओ के विवाद में फंसी थी नपा

टीकमगढ़. विकास की इवारत रचने वाली नगरपालिका ढाई से शून्य पड़ी है। सडक़, नाली निर्माण के साथ अन्य कार्यों की गति धीमी हो गई है। बैठक, विकास कार्य स्वीकृति के साथ अन्य कार्यों में विवाद होते होते अब खत्म हो गए है। नए सीएमओ और उपयंत्री के प्रयास पांच करोड ४४ लाख की लगात से २६ निर्माण कार्यों को स्वीकृत भोपाल से मिल गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे और वार्डों के लोगों को नाली और सीसी सडक़ मिल जाएगी।
नई नगरपालिका गठन के बाद निर्माण कार्यों की रफ्तार धीमी हो गई थी। निर्माण कार्य शुरू करने की योजना बनकर तैयार हुई और विवाद हो जाता था। यह स्थिति ढाई साल रही। वार्डों के मोहल्लों की सडक़ और नालियां नहीं होने से बारिश के समय घरों में पानी भर गया था। इस वर्ष की बारिश से कुंवरपुरा रोड की कॉलोनियां तालाब की तरह दिखाई देने लगी थी। जहां पर आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आमजनों की पीड़ा को नपा के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने समझा। सीएमओ की अदला बदली से निर्माण कार्यों को गति नहीं मिल पाई।

विवाद से थम गया था विकास कार्य
नगरपालिका टीकमगढ़ में वर्ष २०२२ से अब तक सीएमओ स्थाई रूप से नहीं रूक पाए है। महीने साल में सीएमओ के स्थानांतरण होते रहे। लगातार सीएमओ के बदलने से नपा का विकास कार्य भी थम गया। बीच में पार्षद और अध्यक्ष, सीएमओ और अध्यक्ष और फिर सभी पार्षद और सीएमओ का विवाद चलता रहा।

यह रही सीएमओ की स्थिति
नए नगरपालिका गठन के शुभारंभ २०२२ में सीएमओ रीता कैलासिया रही। उसके बाद से एसडीएम सीपी पटेल, सीएमओ गीता मांझी, एसडीएम सीपी पटेल, सीएमओ गीता मांझी, सीएमओ शिवि उपाध्याय, सीएमओ गीता मांझी, सीएमओ ज्योति सुनेरे, सीएमओ गीता मांझी, सीएमओ ज्योति सुनेरे, सीएमओ गीता मांझी अब तक रही। इसके बाद दिसंबर २०२४ में जतारा नगरपरिषद के सीएमओ रामरतन पटैरियों को प्रभार दिया गया है। ढाई साल तक सीएमओ का आना जाना बना रहा। इस कारण से विकास की रफ्तार कागजों में बनी रही।

यह लगाए गए टेंडर
बताया गया कि ढाई साल बाद पहली बार विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। ५ करोड ४४ लाख ५१ हजार २३० रुपए से सीसी सडक़ और नाली निर्माण किए जाएंगे। बताया गया कि वार्ड १५ में सीसी सडक़, वार्ड १० में दो स्थानों पर सीसी, नाली निर्माण, पेवर्स निर्माण, वार्ड ५ के कई स्थानों पर सीसी सडक़, नाली निर्माण, वार्ड २ में सीसी सडक़, वार्ड २५ में दो नाली निर्माण, वार्ड १२ में सडक़, नाली, वार्ड १७ में आरसीसी और सीवर लाइन, वार्ड २०, वार्ड २७,वार्ड २, वार्ड ११, वार्ड २६, वार्ड १६, वार्ड ७, वार्ड १३ के साथ अन्य स्थानों पर निर्माण कार्य किया जाएगा।

इनका कहना
नगरपालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में निर्माण कार्य कराए जाएंगे। ढाई साल बाद पहली बार निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। टेंडर प्रक्रिया हो गई है। जल्द ही निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा। बारिश के समय की परेशानियां भी खत्म होगी।
दीपक कुमार विश्वकर्मा, उपयंत्री नगरपालिका टीकमगढ़।