19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से बेरोजगारों का मोह भंग

जिले में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में युवाओं का मोह भंग हो गया है। ७०० के लक्ष्य में १२५ युवाओं ने लोन के लिए बैंकों में उद्योग केंद्र से फाइले पहुंच गई है, लेकिन बैंकों ने एक भी फाइल स्वीकृत नहीं हुई है।

2 min read
Google source verification
 Against the target of 700, 125 youth took part in the scheme, but not a single application was accepted.

Against the target of 700, 125 youth took part in the scheme, but not a single application was accepted.


टीकमगढ़. जिले में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में युवाओं का मोह भंग हो गया है। ७०० के लक्ष्य में १२५ युवाओं ने लोन के लिए बैंकों में उद्योग केंद्र से फाइले पहुंच गई है, लेकिन बैंकों ने एक भी फाइल स्वीकृत नहीं हुई है। जिससे युवा उद्योग लगाने के लिए चक्कर काट रहे है। बताया गया कि इस योजना में २५ लाख से ५० लाख रुपए तक के उद्योग लगा सकते है। जिसमें तीन फीसदी अनुदान दिया जा रहा है। जिसमें१२ वीं की जगह कक्षा ८ वीं के युवाओं को लिया जा रहा है।
शासन ने जिले के बेरोजगारों को सब्सिडी पर लोन देने के लिए ७०० का लक्ष्य रखा था। एक साल में१२५ युवाओं ने योजना में फार्म डाले है। उनके फार्म उद्योग केंद्र से बैंक में पहुंचा दिए है, लेकिन बैंक ने एक भी फार्म स्वीकृत नहीं किए है। एक फार्म यूनियन बैंक द्वारा स्वीकृत किया गया है। वहीं मध्यान्ह चल ग्रामीण बैंक मैपिंग के दायरे से दूर है। जिसके कारण बेरोजगार युवाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में सबसे अधिक मध्यान्हचल ग्रामीण बैंकों की संख्या सबसे अधिक है। उसके बाद एसबीआई बैंकों की संख्या है।
मैपिंग के दायरे से दूर ग्रामीण मध्यान्हचल बैंक
सीजीएमसी की मैपिंग में मध्यान्हचल ग्रामीण बैंक नहीं आ रही है। इससे मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के फार्म लोन के लिए नहीं जा पा रहे है। जबकि टीकमगढ़ में ३६ और निवाड़ी में१६ बैंक की शाखाएं संचालित हो रही है। वहीं एसबीआई की टीकमगढ़ में ९ और निवाड़ी में ५ शाखाएं संचालित हो रही है। बाकी बैंकों की एक-एक शाखा संचालित हो रही है।

३ फीसदी ही मिल रहा अनुदान
इस योजन में अधिक से अधिक बेरोजगारों को शामिल करने के लिए सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में २५ से ५० लाख तक का लोन लेने के लिए आवेदन आए थे। जिसमें १२५ आवेदन ही बैंकों में पहुंचे है। वह आवेदन बैंकों में पड़े है। कुछ बेरोजगारों ने अनुदान कम मिलने से रुचि नहीं ली है।


रुचि नहीं लेने की वजह
युवाओं का कहना था कि तीन वर्ष पहले तक चल रही योजना में ब्याज सब्सिड़ी व्यावसानुसार ३० फीसदी अनुदान था। जिसकी आयु १8 से ५० वर्ष तक थी और अधिकतम योग्यता स्नातक थी। लेकिन अब ब्याज सब्सिडी ३ फीसदी अनुदान कर दिया है। इसके अलावा आयु सीमा १8 वर्ष से ४० वर्ष और अधिकतम योग्यता १२वीं पास के बाद अब ८ वीं पास तक योगता कर दी है। जिसके कारण बेरोजगार युवा रुचि नहीं ले रहे है।
फैक्ट फाइल
योजना का नाम मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना
२५ से ५० लाख रुपए का लोन
७०० का जिले में लक्ष्य
१२५ आवेदन बैंकों में पहुंचे
५२- दोनों जिलों में मध्यान्ह चल ग्रामीण बैंक
१४ -दोनों जिलों में एसबीआई बैंक
इनका कहना
यह योजना उद्योग के लिए सबसे अच्छी है। अनुदान तीन फीसदी मिलने से युवा भाग नहीं ले रहे है। जो फाइलें आई थी, वह बैंकों में जमा कर दी है। मध्यान्ह चल ग्रामीण बैंक की मैपिंग नहीं होने से लोन के लिए आवेदन नहीं दे पा रहे है। जबकि दोनों जिलों में सबसे अधिक मध्यान्ह चल ग्रामीण बैंक और एसबीआई बैंक संचालित हो रही है।
राजशेखर पांडे महाप्रबंधक उद्योग विभाग टीकमगढ़।