
बाजार की दुकानों पर बिकने लगा बीज।
बीज प्रमाणित करने नहीं बनाई टीम
टीकमगढ़.प्री-मानसून के बाद किसानों ने बोवनी की तैयारियां श्ुारु कर दी हैं। एक दिन पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में कही हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई थी। वहीं कृषि विभाग ने भी बीज के दाम तय कर दिए हैं, लेकिन दुकानों पर बिक रहे बीज के दाम सरकारी सूची से अलग हैं। उसके बाद भी विभाग ने बीज की जांच के लिए टीम मैदान में नहीं उतारी हैं। पिछले वर्ष बगैर प्रमाणित बीज बोया गया था, जिसका नुकसान किसानों को हुआ था।
मौसम के बदलाव को देखते हुए किसान सक्रिय हो गए है और मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद है। फिर फ सल बुआई का काम शुरू किया जाएगा। हालांकि किसान अभी एक-दो बार और तेज बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं। कृषि अधिकारी के अनुसार पांच इंच से अधिक बारिश होने के बाद बुआई करने से फ सल की उपज ज्यादा होगी। वहीं पिछले वर्ष कम बारिश होने के कारण फ सलों की उपज में कमी आई थी।
उड़द ९९ रुपए किलो तो मूंगफली ८६ रुपए किलो के सरकारी दाम
कृषि विभाग ने खरीफ बीज के दाम तय कर दिए हैं। उड़द ९९ रुपए किलो, मूंगफली ८६ रुपए किलो और मूंग ११३ रुपए के साथ अन्य बीजों की दाम सूची तैयार की गई हैं, लेकिन बीज समितियां और दुकानदार उड़द बीज ११० रुपए किलो में बेचा जा रहा हैं। जिससे किसानों को पिछली वर्ष जैसी परेशानियों सामना करना पड़ेगा।
बीज की जांच और प्रमाणित के लिए नहीं बनाई टीम
प्री मानसून की पहली और झमाझम बारिश मंगलवार की सुबह और शाम को दो घंटे से अधिक हुई, उसके बाद रात और सुबह भी बारिश देखी गई। खरीफ बोवाई के लिए बीज समितियां और दुकानदारों ने बीज बेचना शुरु कर दिया हैं, लेकिन बीज की जांच के लिए कृषि विभाग ने टीम का गठन नहीं किया हैं। जिसके कारण किसानों को नुकसान उठाना पडेगा।
बोवाई के बाद कृषि विभाग की टीम जांच के लिए बीच भेजते है अधिकारी
मैदान में नहीं उतरा कृषि विभाग का अमला
खरीफ की बोवनी के बीज की जांच के लिए कृषि विभाग गंभीर दिखाई नहीं दे रहा हैं। बीज की जांच के लिए मैदान में विभाग के अधिकारी नहीं आए हैं। खास बात तो यह हैं कि अभी तक कृषि विभाग ने बीज की जांच के लिए टीम का गठन ही नहीं किया गया हैं। जिससे वह बीज समितियां और बीज दुकानों पर जाकर बीज का प्रमाणित करण कर सके। इससे किसानों को चिंता सताने लगी हैं। किसानों का कहना था कि सभी दुकानदार हाइब्रिड बीज बता रहे हें, लेकिन प्रमाणित का भरोसा नहीं हैं।
पिछले वर्ष बीज के दाम
बीज पिछले वर्ष के दाम इस वर्ष के बीज दाम इस वर्ष के दाम
उड़द ९५ रुपए किलो ९९ रुपए किलो ११०-१२० रुपए किलो
सोयाबीन ७७ रुपए किलो ७५.५० रुपए किलो ८० रुपए किलो
मूंगफली ८२ रुपए किलो ८६ रुपए किलो १२० रुपए किलो
फैक्ट फाइल
बीज का नाम बीज की उपलब्धता क्विंटल में बीज की जरुरत क्विंटल में
धान २० ३००
मक्का १०० २५
बाजरा ३०० २.५०
ज्वर १० ४०
कोदो १५० ००
तुवर १० १५
उड़द ३२०० ४४२०
मूंग १५० १५०
सोयाबीन १७०० १६००
मूंगफली १२५० ८९०५
तिल ५० ७५
शासन ने खरीफ फसलों के बीज के दाम तय कर दिए हैं। उसकी जांच के लिए जिला स्तर, ब्लॉक स्तर की टीमों को तैयार किया जाएगा। सरकारी रेट सूची से अधिक दामों में बीज बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
अशोक कुमार शर्मा, उपसंचालक कृषि किसान कल्याण विभाग टीकमगढ़।
Published on:
19 Jun 2024 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
