
पीजी कॉ
दो विषयों में 8.8 सीटों का किया गया आवंटन, आईआईटी दिल्ली से ऑनलाइन कराया जाएगा अध्ययन
टीकमगढ़. जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अब एआई और एआई विथ सर्टिफिकेट कोर्स का अध्ययन कराया जाएगा। दो विषयों का अध्ययन आईआईटी दिल्ली से ऑनलाइन होगा। दोनों विषयों में १६ सीटों का आवंटन किया गया है। इसमें मेरिट अनुसार छात्रों का चयन किया जाएगा। सुरक्षा निधि के नाम पर छात्रों से एक हजार रुपए जमा कराए जाएंगे। जिसकी तैयारियां कॉलेज प्रबंधन द्वारा की जा रही है।
पीजी कॉलेज में नए सर्टिफि केट कोर्से शुरू की जा रहे है। जिससे युवा इनकी निशुल्क पढ़ाई व ट्रेनिंग लेकर खुद का रोजगार आसानी से कर सकेंगे। यह दो विषय आर्टिफि शियल इंटेलिजेंस और फि नटेक विथ आर्टिफि शियल इंटेलिजेंस का10 घंटों के विषय अगले महीने से शुरू हो जाएगा। दोनों विषयों में 8-8 सीटें है। इनमें प्रवेश परीक्षा देने के बाद मेरिट के आधार पर मिलेगा। पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में एडवांस कंप्यूटर लैब तैयार होगी।
टेक्नोलॉजी का तेजी से बढ़ रहा दौर, आर्ईआईटी दिल्ली से होगा संचालन
मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी ने बताया कि नई शिक्षा नीति में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सरकार तैयार करने की पहल कर रही है। कॉलेज में आईआईटी दिली की मदद से आर्टिफि शियल इंटेलिजेंस और फि नटेक विथ आर्टिफि शियल इंटेलिजेंस का रोजगारोन्मुखी सर्टिफि केट विषय फ्री कराया जाएगा। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग ने प्राचार्यों को पत्र भेजकर तैयारी के लिए कहा है।
16 सीट, मेरिट के आधार पर होंगे प्रवेश
नोडल अधिकारी डॉ सोमित बनर्जी और सहायक नोडल अधिकारी डॉ हरिमोहन राय ने बताया कि नई शिक्षा नीति में सरकार ने यह माना है कि आज के औद्योगिक युग में विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में विषय बहुत ही कारगर सिद्ध होंगे। शुरूआत में दोनों विषयों में 8, 8 सीटें रहेंगी। दोनों विषय पूरी तरह निशुल्क है। इनकी पढ़ाई के लिए आईआईटी दिल्ली से एप्टीट्यूड प्रश्न प्रश्न पत्र आएगा और कॉलेज में परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा। उनका कहना था कि छात्रों से 1000 रुपए सुरक्षा निधि जमा कराई जाएगी। यह कोर्स पूरा होने पर वापस कर दी जाएगी। दोनों कोर्स कुल 90, 90 घंटों के होंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी गूगल फ ॉर्म के माध्यम से पंजीयन करा सकेंगे।
तेजी से बढ़ रहा एआई का चलन
संस्था सूर्वे के अनुसार दैनिक जीवन और अन्य सभी क्षेत्रों में भी तेजी से एआई का चलन बढ़ रहा है। आने वाले समय में इस दी में स्वरोजगार के अवसर आसानी से तैयार करने में ये कोर्सेज मददगार साबित होंगे अभी लोग एआई की तकनीक को विभित्र सोशल मीडिया प्लेटफ ार्म की मदद से सीख रहे है।
इनका कहना
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में छात्रों की एआई के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। जिसकी मॉनिटरिंग दिल्ली से की जाएगी। ऑनलाइन अध्ययन कराया जाएगा। जिसके लिए लैब पूर्ण तरीके से तैयार है। कुछ सामग्री की कमी है, उसके लिए उच्च शिक्षा विभाग को पत्र भेजे गए है।
डॉ इंद्रजीत जैन, प्राचार्य पीजी कॉलेज टीकमगढ़।
Published on:
19 Sept 2024 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
