22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार नालों में से एक ही नाला निर्माण के लिए मिली स्वीकृति, डीपीआर के बाद एसडीआरएफ योजना में मिली स्वीकृति

नगर में एक दर्जन से अधिक ऐसे नाले है जिनसे बारिश का पानी पूर्ण तरीके से निकास नहीं कर पाता है। वहीं पानी कॉलोनियां और घरों में भर जाता है। उन नालों का निर्माण कराने के लिए उच्च स्तर पर नौ नालों का डीपीआर बनाकर भेजा गया था।

2 min read
Google source verification
Amount received from disaster management plan, now rain water will not be filled in some colonies

Amount received from disaster management plan, now rain water will not be filled in some colonies

टीकमगढ़. नगर में एक दर्जन से अधिक ऐसे नाले है जिनसे बारिश का पानी पूर्ण तरीके से निकास नहीं कर पाता है। वहीं पानी कॉलोनियां और घरों में भर जाता है। उन नालों का निर्माण कराने के लिए उच्च स्तर पर नौ नालों का डीपीआर बनाकर भेजा गया था। लेकिन उनमें से वृंदावन तालाब से लेकर शिवनगर कॉलोनी तक के नाले को स्वीकृति प्रदान की गई है। उसके निर्माण के लिए एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन योजना से तीन करोड २8 लाख २५ हजार रुपए की राशि स्वीकृत हुई है।
शहर की ऐसी दर्जनों कॉलोनियां है, जो बारिश के समय पानी से भर जाती है। उन कॉलोनियों में नाले की चौड़ाई कम और टुकड़ों-टुकड़ों में बनी है और बारिश के पानी से ओवर फ्लो हो जाती है। इसके कारण से पानी कई घरों में भर जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी हवेली कॉलेनी, कुम्हैड़ी कॉलोनी, जवाहर चौराहा, नदीश्वर कॉलोनी, सुभाषपुरम, पठला मोहल्ला, लकडख़ाना, मऊचंगी रोड के साथ अन्य कॉलोलियों में परेशानियां होती है। जहां नरगपालिका के कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
शहर में नहीं है एक भी नाला
शहर के सभी क्षेत्रों में ऐसा कोई भी नाला नहीं है। जिसमें बारिश का पानी सीधी कॉलोनियों से निकलकर बाहर जा सके। चीफ स्टोर से लेकर भटनागर कॉलोनी होते हुए कुवंरपुरा की ओर जाने वाला एक मात्र नाला है। जिसमें अस्पताल, झिरकी बगिया, जेल रोड के साथ चकरा तिगैला की ओर से पानी का बहाव होता है। वही पानी इस नाले से निकल जाता है।
यह बनाई योजना
शहर की विभिन्न कॉलोनियां और नालियां निर्माण होने वाले नाले में जोडऩे के लिए रुपरेखा बनाई गई। जिसका प्रोपोजल प्रदेश स्तर पर भेजा गया। उस प्रोपोजल में ४ नालों का जिक्र किया गया। लेकिन उनमें से सिर्फ एक ही नाले का निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान की गई। जहां सबसे अधिक नाले की जरुरत थी, वहां पर जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है।

इस नाले को किया गया स्वीकृत
नगरपालिका के अधिकारियों का कहना था कि ४ में से एक नाला को स्वीकृृति मिली है। यह नाला वृंदावन तालाब से लेकर शिवनगर कॉलोनी तक नाले का निर्माण किया जाएगा। जिसके निर्माण के लिए तीन करोड २8 लाख २५ हजार रुपए की बींराशि को स्वीकृ त किया गया है। यह स्वीकृति आपदा प्रबंधन योजना से स्वीकृृत की गई है।
यह भेजा था डीपीआर
नगरपालिका के कर्मचारियों का कहना था कि वृदावन तालाब से शिवनगर कॉलोनी तक ३ करोड २8 लाख २५ हजार रुपए, खुरखरिया एजेंसी से महाराजपुरा तक १ करोड ४7 लाख ५7 हजार रुपए, एचपी पेट्रोल पम्प से चित्रांश कॉलोनी तक १ करोड १० लाख 7३ हजार रुपए, खादी आश्रम से वृदावन तालाब तक ५7 लाख २२ हजार रुपए का डीपीआर तैयार करके भेजा गया था। जिसमें से वृंदावन तालाब से लेकर शिवनगर कॉलोनी तक का नाला ३ करोड २8 लाख रुपए २५ हजार रुपए में स्वीकृत किया गया है।
इनका कहना
शहर की सुरक्षा के लिए उच्च स्तर पर नालों को स्वीकृत करने का प्रोपोजल भेजा गया था। उसे एसडीआरएफ योजना में स्वीकृत किया गया है। आपदा प्रबंधन से राशि को स्वीकृत किया गया है। टेंडर प्रक्रिया और निर्माण कार्य कब होना है। अभी जानकारी नहीं है। इस नाले से छोटी-छोटी नालियों को जोड़ दिया जाएगा। जिससे बारिश के समय स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बीके चतुर्वेदी इंजीनियर नगरपालिका टीकमगढ़।