
Anganwadi building constructed 5 km away from the village
टीकमगढ़. ्रग्राम पंचायत अनंतपुरा के डुमरऊ भाटा में आंगनबाड़ी केंद्र १५ वर्षो से संचालित किया जा रहा है। जहां पर १०० से अधिक ६ माह से ५ वर्ष तक के नौनिहाल और २५ से अधिक धात्री महिलाएं दर्ज है। अब उनके लिए अनंतपुरा के लक्ष्मनपुरा मजरा भगतनगर में भवन तैयार हो गया है। वहां तक पहुंचने के लिए सुविधाएं लेने रेलवे लाइन और शहर का यातायात पार करके ५ किमी दूर जाना पड़ेगा। जिसका विरोध बच्चों के अभिभावक और छात्री महिलाओं ने किया है। इसके साथ ही मामले की शिकायत कलेक्टर से की है। कलेक्टर ने मामले का निराकरण करने के लिए महिला बाल विकास को पत्र भेजा था। लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
डुमरऊ भाटा में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। जहां पर नौनिहालों और गर्भवर्ती महिलाओं की संख्या अधिक है। उन्हें इसी स्थान पर सुविधाएं दी जा रही है। लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा इस केंद्र को जबरदस्ती ५ किलो मीटर दूर लक्ष्मनपुरा मोहल्ला मजरा भगतनगर में केंद्र को स्थापित करने की पहल की जा रही है। जो नौनिहालों और गर्भवर्ती महिलाओं के लिए उचित नहीं है। हितग्राहियों का कहना था कि चकरा डुमरऊ भाटा से लक्ष्मनपुरा मोहल्ला मजरा तक पहुंचने के लिए शहर का यातायात और रेलवे लाइन को पार करना होगा। उसके बाद वहां तक पहुंचना संभव है। जिसके कारण अभिभावकों ने वहां पर अपने बच्चों और गर्भवर्ती महिलाओं को भेजने के लिए रोक दिया है। मामले की शिकायत अभिभावकों ने २7 जुलाई में कलेक्टर को पत्र दिया था। उन्होंने मामले का निराकरण करने के लिए महिला बाल विकास अधिकारी को दिया था। लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
डुमरऊ भाटा में संचालित करने के लिए दिया था आवेदन
हितग्राही रामसिंह लोधी, रूकमणि, छोटेलाल, सुकवती सौर, परमा,शेषा पाल, पूनम, गौरेलाल पाल, किशन पाल, रागनी, पप्पू पाल, सुषमा, अरवेंद्र सिंह, विमला, सुरेंद, खेमचंद्र, सीमा, मोनू, बिट्टी, रामचरण, इमरत, करिश्मा, राजेश, कुवरबाई, घनश्याम, सुनील, राहुल, कल्लू, अर्जुन, गोकल ने बताया कि २7 जुलाई को कलेक्टर के नाम पत्र दिया था। पत्र में कहा था कि डुमरऊ भाटा से लक्ष्मनपुरा मोहल्ला मजरा भगतनगर की दूरी ५ किमी है। वहां पर जाने के लिए पहले चकरा, चकरा तिगैला, रेलवे पुल के नीचे, झांसी हाइवें, कलेक्ट्रेट, जिला न्यायालय, बीआरसीसी कार्यालय के साथ भगतनगर उसके बाद वह मोहल्ला मिलता है। जहां से यातायात तो रहता ही है, इसके साथ ही भारती वाहनों की आवाजाही भी बनी रहती है। जिसके कारण वहां पर आंगनबाड़ी केंद्र को निरस्त करने की मांग को लेकर पत्र दिया था। उस पत्र पर कार्रवाई के लिए महिला बाल विकास को दिया था। लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मामले को लेकर महिला बाल विकास अधिकारी को शाम ५ बजकर ४२ मिनट पर फोन लगाया गया। लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
Published on:
23 Aug 2022 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
