17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्री में बनने वाले आधार कार्ड के भी केंद्र संचालक ले रहे रुपए

सरकारी कार्यालयों में संचालित आधार केंद्रों पर आधार बनाने और उनमें सुधार कार्य के नाम पर संचालक मनमानी राशि वसूल रहे हैं। ग्राहकों से 100 रुपए से लेकर 200 रुपए तक वसूले जा रहे है।

2 min read
Google source verification
Arbitrary recovery being done in the name of improvement work

Arbitrary recovery being done in the name of improvement work



टीकमगढ़. सरकारी कार्यालयों में संचालित आधार केंद्रों पर आधार बनाने और उनमें सुधार कार्य के नाम पर संचालक मनमानी राशि वसूल रहे हैं। ग्राहकों से 100 रुपए से लेकर 200 रुपए तक वसूले जा रहे है। पत्रिका टीम ने आधा दर्जन से अधिक केंद्रों का ग्राहक बनकर पहुंची। केंद्रों पर चल रही इस अवैध वसूली का खेल कैमरे में कैद किया। हर रोज 50 से 70 लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए पहुंचते है। ऐसे में हर व्यक्तियों से आधार कार्ड बनवाने के नाम पर वसूली हो रही है, जबकि आधार बनवाना निशुल्क है और सुधार के लिए सिर्फ 50 रुपए ही चार्ज लेने का नियम है।
शहर के कलक्ट्रेट कार्यालय के लोकसेवा केंद, तहसील कार्यालय के पीछे, जनपद पंचायत टीकमगढ़, नगरपालिका, जिला अस्पताल, कृषि उपज मंडी और पीडब्ल्यूडी कार्यालय में आधार केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। नया आधार कार्ड बनाने और पुराना सुधार कराने टीम इन आधार केंद्रों पर पहुंची। सभी सेंटर के कर्मचारी आधार बनाने के 100 से 200 रुपए तक की मांग करते मिले। केंद्रों पर निशुल्क सेवा के भी रुपए लिए जा रहे थे।

आधार बनाने के लिए 100 रुपए लगेंगे
जिला अस्पताल एक्सरे कक्ष के पास संचालित आधार केंद्र संचालक पारस जैन से आधार कार्ड सुधरवाने की बात कही गई। संचालक ने कहा कि सुधर जाएगा। शुल्क की जानकारी ली गई तो संचालक बोला नया आधार कार्ड बनानेए सुधार कराने के कोई भी कार्य करवाएं, सभी के 100 रुपए लगेंगे। इससे कम में काम नहीं हो पाएगा।

प्रत्येक कार्य के अलग.अलग रुपए देने होंगे
नगरपालिका के कक्ष क्रमांक पांच में संचालित आधार केंद्र पर पहुंचने पर वहां आधार सुधरवाने के लिए बहुत से लोग लाइन में लगे थे। आधार केंद्र पर तिलक रजक लोगों के आधार सुधार रहे थे। उनसे आधार बनवाने की बात की तो वे बोले आधार से संबंधित कोई भी कार्य के 100 रुपए से अधिक लगेंगे। कोई शुल्क नहीं लगता है। इस बात पर वे बोले यहां तो लगता है।

आधार में सुधार के 100 रुपए दे दो
कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में लोकसेवा केंद्र में आधार कार्ड बनाने वाला सिस्टम बंद पड़ा था। उसके बाद तहसील कार्यालय के पीछे आधार कार्ड की जानकारी लेने पहुचें। केंद्र संचालक संतोष रजक बोला आधार नया बनान होए पुराने में सुधार कराना या अन्य कार्य करवाना हो सभी के 100 रुपए लगेंगे। यहां ग्राहक प्रत्येक कार्य के लिए 100 रुपए दे रहे थे।

कैमरा देख लिया तो बदल गए स्वर
टीकमगढ़ जनपद पंचायत में आधार केंद्र संचालक सुरेंद्र पाल से बात की तो वह बोला.आधार सुधार और नया बनाने सभी के लिए 100 रुपए लगेंगे। कैमरे पर नजर पड़ते ही उसके स्वर बदल गए। फिर वह बोला. नया आधार कार्ड निशुल्क और सुधार में 50 रुपए लिए जाते है। इसके बाद पीडब्ल्यूडी और कृषि उपज मंडी में संचालित आधार केंद्र पर पहुंचे तो वहां भी यही हाल थे।

इनका कहना
जिले में 50 से अधिक आधार केंद्र है। सभी केंद्र सरकारी विभाग के अधीन चल रहे हैए उनकी जिम्मेदारी भी बनती है कि आम लोगों को परेशानी नहीं हो। इस प्रकार की शिकायत अधिक आ रही है। मामले में कल ही निरीक्षण किया जाएगा। अधिक शुल्क लेने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
मनीष खरे प्रबंधकए इ-गर्वनेस टीकमगगढ़।