25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाकू से केनवास पर उकेर रहीं कलाकृति, विदेशों में भी ख्याति

ओरछा में मशहूर चित्रकार बालेश जिंदल ने लगाई गैलरी

2 min read
Google source verification
चाकू से केनवास पर उकेर रहीं कलाकृति, विदेशों में भी ख्याति

चाकू से केनवास पर उकेर रहीं कलाकृति, विदेशों में भी ख्याति

ओरछा. चाकू का उपयोग कर पेंटिंग बनाने वाले मशहूर चित्रकार बालेश जिंदल इन दिनों ओरछा में अपनी पेंटिंग की गैलरी लगाए हुए है। इनकी पेंटिंग को लोग खूब सराह रहे हैं।

ओरछा की ऐतिहासिकता और यहां के सौंदर्य को देखने आईं बालेश को यह जगह अपनी पेंटिंग के लिए बहुत अनुकूल लगी और उन्होंने यहां पर गैलरी बनाने की योजना बनाई।
बालेश अपनी इस अनोखी चित्रकला का प्रदर्शन विश्व के अनेक देशों में कर चुकी हंै। भारत सरकार के सहयोग से भी उनकी पेंटिंग की प्रदर्शनी दो बार लंदन में और एक बार साउथ अफ्रीका में लगाई जा चुकी है।
ओरछा की कला है अद्वितीय: वहीं बालेश जिंदल का कहना है कि ओरछा भी कला का अनुपम केन्द्र है। यहां की प्राचीन इमारतों में सुंदर नक्काशी देखने को मिलती है। यहां का शांत एवं प्राकृतिक वातावरण कला प्रेमियों के लिए बहुत
अच्छा है।
खुद से सीखा: चाकू से पेंटिंग बनाने की इस अनोखी कला के विषय में बालेश बताती है कि वह एक मध्य कॅरियर कलाकार है। डॉक्टर बनने के बाद भी उनका पेंटिंग के प्रति जुनून जारी रहा। पिछले 25 बर्षों से वह पेंटिंग बना रहीं हंै। अपनी कलाकृति के साथ ही वह कविता भी लिखती हैं। उन्होंने कहा कि मेरी कला विचारों को चित्रित करने वाले चेहरों के बारे में अधिक है।
उन्होंने बताया कि वह पेंटिंग को किचेन नाइफ की मदद से कलर का प्रयोग करके करती हैं। पेंटिंग में ब्रश का प्रयोग नही करती हंै। कलर की सारी मिक्सिंग केनवास पर ही होती है। एक इंच पर सौ स्टोक करने पड़ते है। यह तकनीक काफी सराही गई है। उनके साथ आए आर्ट क्यूरेटर सिद्धार्थ का कहना है कि किचेन में उपयोग होने वाले चाकू की मदद से पेंटिंग का काम बिरले ही देखने को मिलता है। यहां पर बालेश ने राधा कृष्ण की विभिन्न मुद्राओ में बनाई गई पेंटिग को
लगाया है।