18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

२० हजार रुपए से अधिक के १५०० बकायादारों को भेजे नोटिस

टीकमगढ़ संभाग में बिजली कम्पनी द्वारा वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में २० हजार रुपए से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं की कुर्की की जा रही है। सोमवार तक ५५ बकायादारों पर कुर्की कार्रवाई की गई है। उनसे ट्रैक्टर, बाइक, थ्रेसर, आटा चक्की के साथ अन्य सामग्री को जब्त की है।

2 min read
Google source verification
If the sudden number of patients is large then the facility will not be available

attachment action for not depositing the bill


टीकमगढ़. टीकमगढ़ संभाग में बिजली कम्पनी द्वारा वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में २० हजार रुपए से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं की कुर्की की जा रही है। सोमवार तक ५५ बकायादारों पर कुर्की कार्रवाई की गई है। उनसे ट्रैक्टर, बाइक, थ्रेसर, आटा चक्की के साथ अन्य सामग्री को जब्त की है। जिसमें ४० लाख से अधिक की वसूली हुई है। इस अभियान में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के साथ बिजली कंपनी सहयोग कर रही है।
बिजली कम्पनी के डीई नवीन कुमार ने कहा कि जिले में 8० करोड से अधिक बकाया उपभोक्ताओं पर पडा है। राशि जमा करने के लिए २० हजार रुपए से अधिक बकायादार १५०० उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए है, लेकिन उनके द्वारा समय पर राशि नहीं जमा नहीं की गई है। बिजली कम्पनी ने टीम का गठन करके वसूली के लिए मैदान में छोड़ दिया है। सभी कर्मचारियों ने ५५ के करीब उपभोक्ताओं पर कुर्की की कार्रवाई की है।

डेढ लाख से अधिक है कनेक्शनधारी
जिले में डेढ़ लाख से अधिक उद्योग, दुकानदार, कृषक और घरेलू के साथ अन्य कनेक्शनधारी है। उन पर करोड़ रुपए का बिल बकाया पड़ा हुआ है। जहां लाइन लॉस भी ४० फीसदी के करीब पहुंच गया है। उपभोक्ताओं को नोटिस दिए गए है। उसके बाद भी उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा नहीं किया जा रहा है। पत्रों के माध्यम से संबंधित बैंक को जानकारी दी गई। उसके बाद उनके बैंक खातों को सीज किए जा रहे है।
यह की गई कुर्की की कार्रवाई
दिगौडा वितरण केंद्र में बिलगाय निवासी इंद्रजीत सिंह पर 138103 बिल बकाया पड़ा है। बिल जमा नहीं करने पर बाइक कुर्क की है। सेवाखेरा निवासी धनुआ पल पर 37246 बकाया पड़ा है, जिसका ट्रैक्टर कुर्क किया है। सैराई निवासी रामनगर बाई पर 120026 बकाया, लुहरगुवा निवासी हल्काई घोष पर 113437 बकाया, देवखा निवासी जगन्नाथ, गोपाल घोष पर 157099 बकाया, दिगौड़ा निवासी दुर्जन ढीमर पर 20924 बकाया पड़ा है, निकी बाइकें कुर्क की गई है और बृजलाल केवट पर 46206 बकाया है, जिसकी साइकल कुर्क हुई है।

फैक्ट फाइल
टीकमगढ़ संभाग
नोट- बकाया राशि लाखों में घरेलू गैर घरेलू औद्योगिक कृ षि पंप
टीकमगढ़ ग्रामीण वितरण केंद्र ३९५ ४६ ५.१२ १४५
टीकमगढ़ शहर वितरण केंद्र ४६.१७ १९.६९ १३.६३ ३.८१
बडागांव धसान वितरण केंद्र २४५.२७ ५.७७ २.८३ १६५.५६
बुडेरा वितरण केंद्र २१८.५५ २८ ७.८० १२०.९०
मवई वितरण केंद्र २२०.९३ १०.२६ १६.६५ १८८.३७
बल्देवगढ़ वितरण केंद्र ४०८.५२ १.०१ १.०१ ३६१
खरगापुर वितरण केंद्र ६५८.३३ २३.६० ७.३ ७८
चंदेरा वितरण केंद्र ३१०.६१ ७.३९ ३.७६ ३०५.२४
पलेरा वितरण केंद्र ७२१.९७ १३.७८ १६.६४ २९६.१८
जतारा वितरण केंद्र ५०३.९७ १३.७६ ११.९७ ५३९.०६
मोहनगढ़ वितरण केंद्र ३४०.५४ ८.९५ ९ ३३१.३२
इनका कहना
बिजली कंपनी द्वारा २० हजार से से अधिक १५०० उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए है, २६०० पर नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है। वितरण केंद्र पर वसूली अभियान में कई टीमों को गठन किया गया है। बिल जमा नहीं करने वालो पर कुर्क की कार्रवाई प्रस्तावित हो रही है।
एसके त्रिपाठी, एसइ विजली कंपनी टीकमगढ़।
टीकेएम-५०-५१ लगाना है।
कैप्शन-कुर्क की कार्रवाई में बिजली बकायादारों के वाहन किए जब्त।