21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नपा की सड़कों पर कब्जा तो नालों पर बना लिए मकान

नगरपालिका क्षेत्र में वार्ड वासियों के लिए बनाई गई सड़कें और गंदे पानी की निकासी वाले नालों पर कब्जा कर लिया है। सड़कों को बंद कर दिया और नाले नालियों पर मकान निर्माण कर लिए है। शिकायते की गई, जांच टीम बनाई गई। निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार कर ली जाती है।

2 min read
Google source verification
Befrik Napa employees, inconveniences spread, public did not even believe in assurances

Befrik Napa employees, inconveniences spread, public did not even believe in assurances


टीकमगढ़. नगरपालिका क्षेत्र में वार्ड वासियों के लिए बनाई गई सड़कें और गंदे पानी की निकासी वाले नालों पर कब्जा कर लिया है। सड़कों को बंद कर दिया और नाले नालियों पर मकान निर्माण कर लिए है। शिकायते की गई, जांच टीम बनाई गई। निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार कर ली जाती है। उसके बाद दोवारा कब्जा मुक्त करने की तारीखे चलती रहती है। जो आज तक देखने को मिल रही है। अब वार्ड की जनता ने आश्वासन पर विश्वास करना भी छोड़ दिया है।
ताजा मामला बौरी दरवाजे के वार्ड ५ का है। तेलंग मोहल्ला से बानपुर दरवाजा और रौरइया दरवाजा सड़क को जोडऩे वाली आरा मशीन के सामने निकलती है। पिछले वर्षो में वहां की सड़क पर कचरा फैला रहता था। उसके बाद नपा द्वारा उस सड़क की साफ-सफाई की गई। सड़क को सही कराया गया, पेवर्श बिछाए गए। चालू कर दिया गया। फिर उस सड़क को वाहनों का स्थान बना दिया। उसके बाद सीसी सड़क निर्माण के नाम पर पेवर्श को उखाड़ लिया गया और उन पेवर्श को निजी बाढे में रख लिया गया। अब वह नपा के पेवर्श निजी बाढे की शोभा बढ़ा रहे है। लेकि न उस सड़क का उसके बाद कोई निर्माण नहीं हो पाया। अब वहां पर कचरे के ढेर लगना शुरु हो गए है और सुअरों के साथ मवेशियों ने ढेरा जमा लिया है।

भटनागर नाले पर कब्जा
विभिन्न मोहल्लों से निकलने वाली गंदे पानी की नालियों को बड़े नालों में जोड़ा गया है। वह नाले विभिन्न वार्डो से होते हुए शहर के बाहर निकले है। लेकिन वह नाले सकरे होते जा रहे है। यहां तक सुभाषपुरम से निकलने वाला नाला भटनागर कॉलोनी के पहले गायब हो गया है। भटनागर कॉलोनी में से जाने वाले नाले पर मकानों की दीवारे खड़ी हो गई है। इसके साथ ही मकानों का निर्माण भी हो गया है। जिसके कारण बारिश के समय मोहल्ले तालाब का रुप ले लेते है।
अतिक्रमण की चपेट में आ गए अधिकतर नाले
शहर के भटनागर कॉलोनी, पुरानी सहारा बैंक का नाला, लवकुश नगर कॉलोनी नाला, इंद्रपुरी कॉलानी नाला, पठला मोहल्ला का नाला, नरैया मोहल्ला का नाला, बौरी दरवाजा का नाला, बानपुर दरवाजा का नाला, बण्डा नाला, मऊचुंगी रोड का नाला अतिक्रमण की चपेट से सकरे हो गए है। कई लोगों ने तो मकानों का निर्माण कर लिया तो किसी ने मंदिर बना लिया है।
नालों को पक्का बनाने की आई थी योजना
शहर के 9 नालों को पक्का बनाने की योजना आई थी। उस योजना की टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई थी। लेकिन अब वह परस्पर दिखाई नहीं दे रही है। अगर यह नाले पक्के बन जाएगें तो शहर के लोगों को गंदे पानी के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ मिल जाएगा। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है।
इनका कहना
सड़क और नालों के निरीक्षण के लिए इंजीनियर को भेजा जाएगा। उसके बाद रिपोर्ट तैयार करके कार्रवाई की जाएगी।
रीता कैलासिया सीएमओ नगरपालिका टीकमगढ़।