
Bike thief gang caught, 6 bikes seized
टीकमगढ़(जतारा). चोरी की बाइक से तफरी करना एक गिरोह के सदस्यों को महंगा पड़ गया। पुलिस के हत्थे चढ़े इस गिरोह के पास से पुलिस ने 6 बाइक जब्त की है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों ने जिले के साथ ही यूपी के ललितपुर एवं झांसी से भी बाइक चोरी की थी।
मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी त्रिवेद्र त्रिवेदी ने बताया कि रविवार को पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। उसी समय दो युवक बाइक क्रमांक एमपी 36 एमआई 5625 से आते दिखे। इन युवकों ने पुलिस को देखकर बाइक को तेजी से चलाकर निकलने का प्रयास किया तो पुलिस जवानों ने इनका पीछा कर इन्हें पकड़ लिया। पुलिस को पकड़े गए युवकों ने अपना नाम प्रहलाद वंशकार और सुरेश घोष निवासी सहराई थाना दिगौड़ा बताया। पुलिस ने जब न युवकों से बाइक के दस्तावेज मांगे तो साथ में न लेने की बात कह चालान बनाने को कहा। इस पर पुलिस को शक होने पर जब सख्ती से पूंछताछ की तो इन चोरों ने बाइक चोरी किए जाने की बात स्वीकार की। वहीं इस बाइक के चोरी होने का प्रकरण भी थाने में दर्ज था।
5 अन्य बाइक जब्त
इन युवकों को थाने में लाकर पुलिस ने अपने अंदाज में पूंछताछ की तो इन लोगों ने अन्य बाइक चोरी करने की बात भी स्वीकार ली। वहीं थाना प्रभारी ने पुलिस बल को इन आरोपियों के साथ भेजकर इनके बताएं स्थाने से चोरी की गई अन्य पांच बाइकें भी बरामद कर ली। आरोपियों ने बताया कि वह टीकमगढ़ के साथ ही झांसी, ललितपुर सहित अन्य जगहों से बाइक चोरी कर बेचते थे। पुलिस की इस कार्रवाई में एसआई अजय प्रताप सिंह, अजय प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक देवी सिंह, बालकिशन, चालक पुष्पेन्द्र शर्मा, आरक्षक धीरेन्द्र, अंकित, भूपेन्द्र परमार, मनोज सविता एवं राजवीर शामिल रहे।
Published on:
18 Jan 2022 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
