26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा जिलामंत्री ने भाजपा कार्यकर्ता को प्रताडि़त करने का कलेक्टर को दिया पत्र

लिधौरा खास नगरपरिषद।

2 min read
Google source verification
लिधौरा खास नगरपरिषद।

लिधौरा खास नगरपरिषद।

नगर परिषद अध्यक्ष के ससुर और ठेकेदार का सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल, निर्माण कार्य के भुगतान को लेकर नपाध्यक्ष के ससुर दे रहा धमकी

टीकमगढ़. जतारा विधानसभा की नगरपरिषद लिधौरा खास निर्माण कार्यों के भुगतान को लेकर विवादों में घिर गई है। इसमें विधायक और सांसद के पक्ष विपक्ष में रहने की बात की गई है। एक में धमकी तो दूसरे ऑडियो में विधायक के पक्ष में रहने की बात की जा रही है। नगरपरिषद अध्यक्ष के ससुर और ठेके दार की चर्चा का ऑडियो वायरल सोशल मीडिया पर हो रहा है। मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ता ने कलेक्टर को पत्र के माध्यम से शिकायत दी है।
कलेक्टर को दी शिकायत में जिलामंत्री मुनेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि लिधौरा नगरपरिषद अध्यक्ष के सुसर जयराम चढ़ार सतगुवां की प्राथमिक शाला में शिक्षक है। यह नगर परिषद का संचालन किया जा रहा है और कर्मचारियों को प्रताडि़त किया जा रहा है। इनके द्वारा भाजपा चंद्रभान जोगी पेशे से ठेकेदार है, उनके साथ गाली-गलौज के साथ धमकी दी गई है। इनके द्वारा नगरपरिषद में चल रहे निर्माण कार्य की २० फीसदी कमीशन ली जा रही है न देने पर एससी एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने की धमकी दी जाती है। इसके पहले इनके खिलाफ तत्कालीन नगरपरिषद अधिकारी देवेंद्र आर्य द्वारा २५ अप्रेल २०२५ को शिकायत दी गई थी।

दो ऑडियों में ठेकेदार और नपाध्यक्ष के ससुर की बातचीत
बताया गया कि नगरपरिषद में निर्माण कार्य किया गया था। उसका भुगतान ठेकेदार द्वारा करा लिया गया है। उसके लिए नपाध्यक्ष के ससुर शिक्षक जयराम चढ़ार द्वारा ठेकेदार को नेता बनने और बगैर पूछे भुगतान कैसे करवा लिया, उसमें धमकी दी जा रही है। ऑडियो में कहा कि गया कि हम यह बता देंगे कि चेयरमेन क्या कहलाता है। अगर रहना है तो हमारे नीचे रहना पड़ेगा। चेयर मेन बनने के लिए पूरे गांव के पैर छुए है, तब जाकर नगरपरिषद अध्यक्ष बने है। कहा कि फर्जी कार्य नहीं होने देंगे। वहीं दूसरे ऑडियो में शिक्षक द्वारा सीएमओ को हटाने की बात की गई। कहा कि सांसद के बनने से काम नहीं होगा। हमाए विधायक के पक्ष में रहना होगा। हम विधायक के पक्ष है।

ठेकेदार चंद्रभान जोगी ने बताया कि विजेता पति अजय पाल चढ़ार लिधौरा नगरपरिषद अध्यक्ष है और ससुर जयराम चढ़ार सतगुवां में शिक्षक है। इनके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत काम दिया गया था। इसके भुगतान को लेकर पहले अध्यक्ष के पति चेंबर में बुलाकर धमकी दी, फिर अध्यक्ष के ससुर जयराम द्वारा भुगतान को लेकर धमकी दी जा रही है। जिसकी शिकायत कलेक्टर से की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि नगर परिषद निर्णय अध्यक्ष की जगह उनके पति और ससुर द्वारा लिए जाते है।

इनका कहना
इस ऑडियो को मैने सुना है। इस कार्य में अध्यक्ष के अलावा कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता। कोई दूसरा कर रहा है यह गलत है। सरकार की योजना के तहत काम कराना है और उसका समय पर भुगतान कराना नियम में है।
संजय वाल्मीकी सीएमओ नगर परिषद लिधौरा।

पार्टी का कार्यकर्ता मुख्य है। अध्यक्ष प्रतिनिधि फर्जी होते है। जिसने कार्य किया है, उसका भुगतान होना चाहिए।
हरिशंकर खटीक, विधायक जतारा।