
Broken ponds and wells due to quality construction material
टीकमगढ़.जिले की ग्राम पंचायतों में सिंचाई के लिए कपिल धारा कूप और नवीन तालाबों का निर्माण किया गया। लेकिन पहली ही बारिश में नवीन तालाब टूटकर पानी के साथ बह गए। इसके साथ ही कपिल धारा कूपों में गुणवत्ताहीन तरीके से लगाई गई सामग्री के कारण कु छ पुराने मुडेर टूट गए तो कुछ नवीन कपिल धारा कूप धराशाई हो गए। पीडि़तों द्वारा शिकायतें भी की गई। लेकिन मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में पानी संरक्षण और बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए रोजगार गारंटी के तहत पात्रों को मजदूरी और कपिल धारा कूप स्वीकृत किया गया था। लेकिन रोजगार गारंटी में ठेका प्रथा के कारण निर्माण में गुणवत्ताहीन तरीके से सामग्री लगाई गई। जिसके कारण कपिल धारा कूपों के साथ सार्वजनिक कूपोंकी मुडेरों के साथ धराशाई हो गए है। इसके साथ ही नवीन तालाबों की बंधान,चैकडेम के साथ स्टॉप डेम भी बारिश के पानी में बह गए। जिसके कारण हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है।
यह है निर्माण कार्यो की स्थिति
जिले में स्टॉपडेम ३९, कपिल धारा कूप १ हजार १८०, नवीन तालाब ८६२, चैकडेम ५७ और ४५३ खेत तालाबों का निर्माण किया गया। दोनों जिले के पृथ्वीपुर और जतारा ब्लॉक में कपिलधारा कूपों का निर्माण किया गया है। वहीं जतारा और पृथ्वीपुर में तालाब निर्माण किए गए है। कई उपयंत्रियों ने तो तो पहाड़ों पर तालाबों का निर्माण कर दिया है। जो बारिश के समय धराशाई हो गए है। इसके साथ ही खेत तालाब जतारा और बल्देवगढ़ ब्लॉक में बनाई गए है। जहां कई निर्माण कार्य तो बारिश के पानी में बह गए है।
पानी संरक्षण में जटेरा, छिदारी और गोरा में की गई खानापूर्ति
बल्देवगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत जटेरा में तालाब निर्माण किए गए, जो पहली ही बारिश में बह गए। इसके साथ ही गोरा और गुना ग्राम पंचायत में नवीन तालाब स्कूल के पीेछे और पहाडियों पर बनाए गए। जहां बारिश का पानी भी एकत्रित नहीं हो पाया है।
टूट गए स्टॉपडेम
डारगुवां, लमेरा, कुडीला, रमपुरा, चंद्रपुरा, खरौ, फुटेर, खरीला, हीरापुर खास, लमेरा के साथ अन्य गांवों में पानी संरक्षण के लिए स्टॉपडेम बनाए गए है। जो एक ही बारिश में टूटकर बह गए है। वहीं ग्रामीण दयाराम कुशवाहा, गणेश लोधी, मुन्ना अहिरवार, हरिराम, घनसू अहिरवार, बृजलाल कुशवहा ने बताया कि ठेका प्रथा से स्टॉप डेमों का निर्माण किया गया है। लेकिन यह निर्माण कार्य एक ही बारिश में टूटकर बह गए है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत भी की थी। लेकिन मामले को लेक र कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
धराशाई हो गए सरकारी कुएं
पृथ्वीपुर के लुहरगुवां गांव में सार्वजनिक कुआं, कुडीला का सार्वजनिक कु आं और बौरी ग्राम पंचायत के हनुमानसागर का सार्वजनिक कुआं का मुडेर और अंदर से धराशाई हो गया है। इसके साथ ही कपिल धारा कुआं भी टूट गए है। जिसके कारण हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इनका कहना
बारिश के समय जिले में जो-जो कपिल धारा कूप और नवीन तालाबों बारिश के पानी में बह गए है। उनके गुणवत्ता की जांच जल्द ही कराई जाएगी। अगर कोई भी जिम्मेदार दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।
स्वदेश मालवीय सीईओ जिला पंचायत टीकमगढ़।
Published on:
10 Sept 2020 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
