
Bundeli Rai
टीकमगढ़..लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के साथ ही लोगो को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए नगर में एक जागरूकता रैली निकाली। रैली नगर के मुख्य मार्गो से होकर निकाली गई। जागरूकता रैली में बुंदेली की झलक दिखी,एक ओर बुंदेली राई का प्रदर्शन करते कलाकार चल रहे थे तो वही हाथो में मतदान जागरूकता के बैनर लिए छात्र चल रहे थे। रैली में नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई।
नगर परिषद के कर्मचारियो के साथ छात्रो के द्धारा सारा काम छोड़ दो पहले वोट दो का नारा लगाते हुए चल रहे थे। स्वीप की प्रभारी जिला पंचायत सीईओ नीतू माथुर ने बताया कि नगरवासियों से मतदान करने के साथ ही नव मतदाताओं को अपने मताधिकार के लिए सचेत रहने की अपील की गई है। उनका कहना था कि लोगो को उनके अधिकार और मतदान को लेकर जरूरी सलाह के बैनर और पोस्टर रैली में लाए गए है। स्वीप अभियान के तहत ईवीएम का प्रदर्शन के साथ ही मतदाताओं को जागरूक करके मतदान प्रतिशत बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज,पोस्ट पर धारा 188 के तहत होगी कार्रवाई
लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सौरभ कुमार सुमन द्वारा सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक आदि के माध्यम से आपत्ति जनक संदेश, चित्रों, वीडियों एवं ऑडियो मैसेज को पोस्ट करने और शेयर करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।
जारी आदेश के तहत सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति धार्मिक, सामाजिक एवं व्यक्तिगत रूप से आपत्तिजनक संदेश, चित्र, वीडियो एवं ऑडियो मैसेज प्रकाशित, प्रसारित नहीं करेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर सुमन का कहना था कि लोकसभा चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि के माध्यम से सामाजिक ताने-बाने को तोडने और विभिन्न समुदायों के मध्य संघर्ष, वैमनस्यता की स्थिति निर्मित करने के लिए विभिन्न प्रकार के आपत्तिजनक संदेश, चित्रों, वीडियो तथा ऑडियो मैसेज को प्रकाशित, प्रसारित कर वैमनस्यता का वातावरण निर्मित किया जा सकता है।
Published on:
21 Mar 2019 02:00 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
