
CEO inspected various branches
टीकमगढ़. बुधवार की सुबह नवागत जनपद पंचायत सीइओ सिद्धगोपाल वर्मा ने विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी नदारत रहे। नदारत रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी किए। उसके बाद वेतन काटने के निर्देश दिए।
सीइओ ने बुधवार की सुबह 10:30 बजे जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे तो वहां पर उन्होंने सभी शाखाओं के कर्मचारियों की जानकारी ली तो पता चला कि कई कर्मचारी कार्यालय में कई दिनों तक नहीं आ रहे है जो आ रहे है वह दोपहर तक आ रहे है। उन्होंने अपनी टीम के साथ सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। जिसमें कई कर्मचारी और अधिकारी नदारत मिले। जानकारी के दौरान पता चला कि जो कर्मचारी नदारत रहे है वह टीकमगढ़ और छतरपुर में निवास बनाए हुए है। उन्होंने सभी के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी किए है।
बिना अवकाश लिए थे कार्यालय से गायब
जनपद पंचायत जतारा के सीइओ द्वारा शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जो कर्मचारी और उपयंत्री बिना अवकाश लिए नदारत थे। इनके द्वारा सरकारी की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने में लापरवाही की जा रही थी। सीइओ ने नदारत रहने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई करने निर्देश दिए है।
Published on:
31 May 2023 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
