27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कक्षा 9 वीं की वार्षिक परीक्षा का हुआ शुभारंभ, हिन्दी का आयोजित किया गया पेपर

परीक्षा केंद्र जतारा

less than 1 minute read
Google source verification
परीक्षा केंद्र जतारा

परीक्षा केंद्र जतारा

151 परीक्षा केंद्रों पर शांति पूर्ण तरीके से हुई संपन्न

टीकमगढ़. इस बार कक्षा ९ वीं की वार्षिक परीक्षाएं फरवरी के प्रथम सप्ताह में ही शुरू हो गई है। हिन्दी का पहला पेपर १५१ परीक्षा केंद्रों पर सुबह १० बजे से दोपहर १ बजे तक आयोजित किया गया। परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से की गई। अब दूसर पेपर ७ फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
बुधवार की सुबह १० बजे से १ बजे तक वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई है। सुबह से परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं प्रवेश पत्र और पेन लेकर पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जवान और संस्था प्रमुख द्वारा छात्रों की चेकिंग की गई। इसके बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। इस परीक्षा में१६ हजार ५५० छात्र-छात्राएं शामिल हुई है। बताया गया कि पुलिस थानों से प्रश्न पत्रों को लेकर छात्रों को वितरित की गई है। यह परीक्षाएं ५ फरवरी से २० फरवरी तक आयोजित की जाएगी।

१५१ परीक्षा केंद्रों पर १६५५० छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा
सुबह १० बजे से परीक्षाएं आयोजित की गई। संबंधित थानों में रखे परीक्षा के प्रश्न पत्र संस्था प्राचार्य द्वारा परीक्षा के कुछ समय पहले लाया गया और ब्लॉक के उत्कृष्ट विद्यालय में उत्तर पुस्तिकाएं जमा की गई। उसके बाद उत्तपुस्तिकाओं की जांच के लिए संबंधित स्कूलों में वितरण की जाएगी।

यह रहेगा टाइम टेबिल
परीक्षा का समय सुबह १० बजे से दोपहर १ बजे तक रहेगा। ५ फरवरी को हिन्दी, ७ फरवरी को संस्कृत, १० फरवरी को गणित, १३ फरवरी को सामाजिक विज्ञान, १५ फरवरी को आईटी, सीएनएसक्यूएफ, १७ फरवरी को विज्ञान, २० फरवरी को अंगेजी का अंतिम पेपर आयोजित किया जाएगा।