script18 जून से स्कूलों में लगेगी कक्षाएं, स्कूलों में नहीं पहुंची प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं की किताबें | Classes will start in schools from June 18, books of primary and secondary classes have not reached the schools | Patrika News
टीकमगढ़

18 जून से स्कूलों में लगेगी कक्षाएं, स्कूलों में नहीं पहुंची प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं की किताबें

बीआरसीसी केंद्र

टीकमगढ़Jun 10, 2024 / 07:53 pm

akhilesh lodhi

बीआरसीसी केंद्र

बीआरसीसी केंद्र

राज्य शासन ने 70 फीसदी भेजी किताबें, बीआरसीसी केंद्र की जमा

टीकमगढ़.१७ जून से शिक्षण सत्र शुरू होने वाला हैं, लेकिन प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में निशुल्क किताबें नहीं पहुंच पाई हैं। वहीं राज्य शासन ने १५ जून के पहले किताबें वितरण करने के निर्देश दिए हैं। विभाग अभी ३० फीसदी किताबों का इंतजार कर रहा हैं। उसके बाद किताबों का वितरण किया जाएगा। जबकि पहले ही दिन से स्कूल में पढ़ाई कराई जानी हैं। मगर बिना पुस्तकों के बच्चे कैसे पढ़ाई करेंगे।
जिले में आगामी 17 जून से सरकारी स्कूलों में कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए गए हैं। १६ जून को रविवार और १७ जून को ईदुलजुहा ( बकरीद) त्योहार हैं। जिसके चलते १८ जून से कक्षा १ से ८ वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे और कक्षाएं लगाई जाएंगी। जिले के टीकमगढ़, बल्देवगढ़, पलेरा और जतारा बीआरसीसी कार्यालयों में ७० फीसदी किताबों को रखवाया गया हैं।
१ लाख ४० हजार हैं छात्रों की संख्या
सर्व शिक्षा अभियान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की संख्या डेढ हजार के करीब हैं। उसमें कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों की संख्या १ लाख ४० हजार हैं। लेकिन अभी तक ४० हजार छात्रों के लिए किताबें शेष हैं। हालांकि विभाग ने शत प्रतिशत किताबों की मांग की हैं। मप्र प्रकाशन विभाग को पत्र के माध्यम से जानकारी दे चुके हैं।
स्कूलों में नहीं पहुंची किताबें
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी कक्षा एक से आठवीं तक की किताबों को बीआरसीसी केंद्रों में रखी गई हैं। स्कूल में भेजने की तैयारियों की जा रही हैं। जन शिक्षा केंद्र और संकुल केंद्र अनुसार सूची बनाई जा रही हैं। उसके अनुसार किताबों का रखा जा रहा हैं। तब तक बाकी किताबें आ जाएगी।
कुछ किताबें कम है, जिनका आना शेष
बताया जा रहा है कि विकासखंड मुख्यालय पर 15 जून तक किताबें पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया हंैं, ताकि पहले दिन से ही स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो सके। लेकिन चारों ब्लॉकों में पूरी किताबें नहीं पहुंच पाई है। वहीं कुछ किताबें कम हंै, जिनका भोपाल से आना बाकी है।
१ लाख ४० हजार हैं छात्रों की संख्या
सर्व शिक्षा अभियान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की संख्या डेढ हजार के करीब हैं। उसमें कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों की संख्या १ लाख ४० हजार हैं। लेकिन अभी तक ४० हजार छात्रों के लिए किताबें शेष हैं। हालांकि विभाग ने शत प्रतिशत किताबों की मांग की हैं। मप्र प्रकाशन विभाग को पत्र के माध्यम से जानकारी दे चुके हैं।

प्राथमिक एवं माध्यमिक सरकारी स्कूलों में निशुल्क किताबों को वितरण आगामी 1८ जून को स्कूलों के खुलने पर होना है। इसके लिए ब्लाक मुख्यालय में पुस्तकें पहुंच गई हैं। ७० फीसदी किताबें आ गई हैं और ३० फीसदी किताबें शेष हैं। संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से किताबें भेजने की मांग कर चुके हैं।
पीआर त्रिपाठी, डीपीसी, सर्व शिक्षा अभियान टीकमगढ़।

Hindi News/ Tikamgarh / 18 जून से स्कूलों में लगेगी कक्षाएं, स्कूलों में नहीं पहुंची प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं की किताबें

ट्रेंडिंग वीडियो