31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल पंपों पर नहीं विभाग का दवाब, नाप और उपभोक्ताओं को मिलने वाली सुविधाएं गायब

जिले में तीन दर्जन के करीब पेट्रोल डीजल पंप संचालित हो रहे है, लेकिन वहां पर उपभोक्ताओं को मिलने वाली पेयजल सुविधा को छोड़ अन्य सुविधाएं गायब है। यहां तक नाप तौड़ में भी गडबड़ी की जा रही है।

2 min read
Google source verification
 Company's troll free number is not available from pumps, Weights and Food Department is not paying attention

Company's troll free number is not available from pumps, Weights and Food Department is not paying attention


टीकमगढ़. जिले में तीन दर्जन के करीब पेट्रोल डीजल पंप संचालित हो रहे है, लेकिन वहां पर उपभोक्ताओं को मिलने वाली पेयजल सुविधा को छोड़ अन्य सुविधाएं गायब है। यहां तक नाप तौड़ में भी गडबड़ी की जा रही है। जिसकी शिकायत के लिए ट्रोल फ्री नंबर भी नहीं है। जिससे संबंधित समय के नाप तौल की शिकायत कर सके। इसके साथ ही संबंधित खाद और नापतौल विभाग का दवाब भी नहीं है।
पेट्रोल पंपों के शुभारंभ पर उपभोक्ताओं के लिए शौचालय, वाहनों में हवा चेक करवाने के लिए हवा पंप, ठंडा पानी और अच्छी तौल में पेट्रोल डीजल उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन अब पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं को सुविधाओं के नाम पर सिर्फ पानी मिल रहा है। उसके अलावा सभी प्रकार की सुविधाएं गायब हो गई है। यहां तक उनके नाप तौल में गड़बड़ी तक ही जा रही है। जिसमें पेट्रोल सेल्समैन और उपभोक्ताओं में झगड़े देखने को मिले।
हवा पानी गायब
झांसी रोड कारी तिगैला पर पेट्रोल पंप संचालित है। जहां शनिवार की सुबह से दोपहर तक उपभोक्ताओं को पीने के लिए पानी नहीं मिला। पेयजल के लिए नल तो लगे थे, लेकिन वह खाली पड़े थे। इसके साथ ही पंप का हवा पंप गायब था। जहां सुविधाओं के लिए उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा। जिस पर खाद विभाग और नाप तौल विभाग निरीक्षण नहीं किया जा रहा है।
शहर के पेट्रोल पंपों के भी यही हाल
शहर के कुछ पेट्रोल पंपों को छोड किसी पर भी हवा पंप नहीं है। अगर हवा पंप है तो उसकी सर्विस खराब बनी है। उन्हीं पेट्रोल पंप के पास निजी दुकानदार द्वारा दुकान रखी गई है। जिसके द्वारा रुपए लेकर हवा को चेक करके भरवाया जा रहा है। जहां पर शिकायत का भी असर नहीं हो रहा है।

ट्रोल फ्री नंबर भी नहीं
उपभोक्ता रामसेवक अहिरवार, प्रवेंद्र सिंह यादव और हरदास कुशवाहा ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालक द्वारा नाप तौल में गड़बड़ी की जा रही है। जबकि उनके द्वारा पेट्रोल पंप के कैलकुलेटर में फिक्स राशि भर दी जाती है। उसके बाद भी पेट्रोल कम आता है। कभी-कभी तो नजर हटते ही पेट्रोल के अंक कम हो जाते है। यहां के पेट्रोल पर पंपों पर शिकायत का ट्रोल फ्री नंबर भी नहीं है। जिससे शिकायत कर सके।
इनका कहना
साल में एकाध बार पेट्रोल पंपों पर नाप तौल की जांचे होती है। ट्रोल फ्री नंबर भी होते है, लेकिन लिखित भी शिकायत करते है। अगर शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
दिलीप जडिया, नाप तौल अधिकारी प्रभारी टीकमगढ़।