
Consumption of 23500 kilowatt more electricity than the approved load
टीकमगढ़. गर्मियों के मौसम में लाइन फॉल्ट और ट्रांसफार्मर जलना आम बात हो गया है। पिछले एक पखवाड़े से बदले मौसम के बाद यह समस्या और गंभीर होती जा रही है। आलम यह है कि लोगों को जहां अंधेरे में रात बितानी पड़ रही है तो बिजली कंपनी का मैदानी अमला भी पूरी रात जाग रहा है। कंपनी इस परेशानी का कारण स्वीकृत लोड से कहीं अधिक बिजली का उपयोग होना बता रही है।
पिछले एक पखवाड़े से लगातार तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। गर्मी के बढऩे के साथ ही शहर में लाइट की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। हर दिन शहर के किसी न किसी क्षेत्र में लंबे समय तक लाइन फॉल्ट की परेशानी बनी रहती है। लगतार बढ़ रही इस समस्या के पीछे बिजली कंपनी बढ़ते हुए लोड़ को कारण बता रही है। कंपनी के सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि लोगों द्वारा सालों पूर्व जो लोड दर्ज कराया गया था आज भी वहीं चल रहा है, जबकि समय के साथ लोग बिजली के तमाम उपकरण उपयोग करने लगे है। उनका कहना है कि लोगों द्वारा 15 से 20 साल पहले के 1 से 2 किलो वाट के लोड़ का कनेक्शन लिया गया था। उस समय लोगों के घर में एक सा दो पंखे, पानी की मोटर जैसे बिजली के उपकरण ही दर्ज कराए गए थे, जबकि वर्तमान में हर घर में दो से तीन कूलर, एसी, फ्रिज सहित लाइट से चलने वाले तमाम सामान उपयोग किए जा रहे है। उनका कहना है कि शहर के 50 से 60 प्रतिशत घरों में गर्मियों में एसी उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में लगातार बिजली की खपत बड़ रही है और कंपनी में कम लोड दर्ज कराया गया है। ऐसे में दर्ज लोड के हिसाब से ही कंपनी द्वारा संबंधित क्षेत्र में ट्रांसफार्मर स्थापित करने के साथ ही केबल डाली गई है। अब गर्मियों में ज्यादा बिजली उपयोग होने से यह लोड वहन नहीं कर पाते है और फॉल्ट की समस्या सामने आती है। उनका कहना है कि कंपनी द्वारा इसके लिए उपभोक्ताओं को अपना लोड सेट कराने मैसेज भी भेजे गए थे, लेकिन कुछेक लोगों को छोड़कर किसी ने भी कंपनी में आकर लोड सेट नहीं कराया है।
अप्रेल माह में 65 लाख यूनिट की हुई खपत
सहायक अभियंता त्यागी ने बताया कि शहर में 47720 किलो वाट लोड स्वीकृत है। जबकि अप्रेल माह में ही शहर में 71220 किलो वाट की सप्लाई की गई है। उनका कहना है कि यदि यूनिट में बात की जाए तो शहर में लोगों द्वारा लिए गए कनेक्शन में दिए गए भार के अनुसार हर 47 यूनिट का उपयोग होना चाहिए जबकि 65 लाख यूनिट बिजली का उपयोग किया जा रहा है। उनका कहना है कि आगामी मई और जून में यह खपत और अधिक हो गई है।
300 एसपी की हुई बिक्री
सहायक अभियंता त्यागी का कहना है कि लगातार बढ़ती फॉल्ट की समस्या को देखते हुए अब हमने शहर की तमाम इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकानों से अधिक बिजली की खपत करने वाले सामान बिक्री की जानकारी मांगी है। उनका कहना है कि पिछले एक माह में शहर में 300 एसी खरीदे गए है। इसमें से 179 तो एक ही दुकान से क्रय किए गए है। उनका कहना है कि अब इन 300 घरों में एसी चलने लाइन पर लोड बढ़ेगा। उनका कहना है कि अब कंपनी पता करेगी कि इन उपभोक्ताओं द्वारा कितने लोड का कनेक्शन लिया गया है और किनती बिजली का उपयोग किया जा रहा है। यदि इनके यहां पर अधिक लोड पाया जाता है तो कंपनी कार्रवाई करेगी। त्यागी का कहना है कि कंपनी द्वारा जांच में सामने आया है कि कई लोगों के घर में तीन से चार एसी उपयोग किए जा रहे है, ऐसे उपभोक्ताओं को थ्री फेस कनेक्शन की जरूरत होती है, लेकिन वह सिंगल पर ही पूरा डोल डाल रहे है। उनका कहना है कि कंपनी द्वारा अब अभियान चलाकर लोड सेटिंग का काम किया जाएगा।
Published on:
07 Jun 2023 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
