8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उधारी में डूबा बैंक का लोन, होमगार्ड कल्याण पेट्रोल पम्प बंद

पेट्रोल पम्प पर कार्यरत होमगार्ड जवान अब बिना काम के बैठे हुए हैं

2 min read
Google source verification
Debt bank loan in borrowing

Debt bank loan in borrowing

टीकमगढ़. बजट के अभाव में महज एक साल में ही होमगार्ड कल्याण पेट्रोल पम्प बंद हो गया। नगर के मऊचुंगी रोड के किनारे संचालित इस पेट्रोल पम्प पर कार्यरत होमगार्ड जवान अब बिना काम के बैठे हुए हैं। ऐसे में न तो विभाग को आमदनी हो रही है और न ही उपभोक्ताओं को गुणवत्तावाला पेट्रोल मिल रहा है। हालांकि क्षेत्र के लोग पेट्रोल पम्प चालू होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। बैंक से लोन लेकर वर्ष 2016 के शुरुआती महीनों इस पेट्रोलपंप का संचालन शुरू किया गया था।
शासन की योजना के तहत होमगार्ड विभाग द्वारा संचालित पेट्रोल पम्प पर होमगार्ड के जवान पेट्रोल ही व्यवस्था संभालते थे। प्रदेश सरकार की नीतियों के आधार पर होमगार्ड विभाग के जवान को परिवार कल्याण के लिए पेट्रोल पम्प और सिलाई सेंटर के कार्य खोले जाते हैं। इन कार्यों से बचत की राशि जवानों के परिवार कल्याण में खर्च की जाती थी।
शुरू से लेटलतीफी
होमगार्ड जवान परिवार कल्याण के लिए वर्ष २०१३ अक्टूबर में पेट्रोल पम्प स्थापित करने की योजना बनाई गई थी। इसके बाद इस योजना को एक तरह से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। काफी परेशानी के बाद वर्ष 2016 में मऊचुंगी रोड किनारे स्थित इस पेट्रोल पंप का संचालन शुरू किया गया था। होमगार्ड जवानों के लिए पेट्रोल पंप चालू कराने के लिए विभाग के जिम्मेदारों को बहुत मेहनत करनी पड़ी थी। लेकिन विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण यह पेट्रोल पंप एक ही साल में बंद हो गया। तब से इस पेट्रोल पम्प पर कार्यरत होमगार्ड कर्मी अब खाली ही बैठे हैं।

लोगों को पेट्रोल पम्प शुरू होने का इंतजार
नगर के महेश यादव, सौरभ सूत्रकार, रवि कुशवाहा ने बताया कि शहर में चारों ओर की सड़कों पर पेट्राल पम्प संचालित हैं। उपभोक्ताओं को कई नाप-तौल में कई तरह की शिकायतें रहती हैं।इससे उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। होमगार्ड द्वारा संचालित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने वाले उपभोक्ता संतुष्ट नजर आते थे। ऐसे में लोगों को होमगार्ड द्वारा मऊरोड पर संचालित पेट्रोल पम्प पुन: शुरू होने
की उम्मीद है।
जल्द चालू होगा
बजट के कारण पेट्रोल पम्प कुछ दिनों के बाद बंद हो गया है। वसूली कर जल्द ही होमगार्ड कल्याण पेट्रोल पम्प को चालू किया जाएगा।
एके श्रीधर शर्मा, जिला कमांडेंट
होमगार्ड विभाग, टीकमगढ़