18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक और सहायका को बर्खास्त करने ग्रामीणों ने 2 घंटे तक कोतवाली के सामने दिया धरना

निवाड़ी जिले की शासकीय प्राथमिक शाला नयाखेरा में पदस्थ प्रधान अध्यापक सियाराम अहिरवार द्वारा अमर्यादित अश्लील अनैतिक कृत्त स्कूल भवन में किया गया है।

2 min read
Google source verification
Demand to register FIR

Demand to register FIR

टीकमगढ़.निवाड़ी जिले की शासकीय प्राथमिक शाला नयाखेरा में पदस्थ प्रधान अध्यापक सियाराम अहिरवार द्वारा अमर्यादित अश्लील अनैतिक कृत्त स्कूल भवन में किया गया है। जिसको लेकर सैकड़ों ग्राम वासियों ने कोतवाली पुलिस थाना में दो घंटे तक धरना प्रदर्शन किया और दोनों को बर्खास्त कर मामला दर्ज और विधायक अनिल जैन से मुलाक ात कर कार्रवाई किए जाने की मांग रखी है।
नयाखेरा गांव के ग्रामीणों ने धरना के दौरान ज्ञापन में कहा कि गांव के बच्चे एवं बच्चियां प्राथमिक शाला नयाखेरा में पढ़ते हैं। स्कूल में पदस्थ शासकीय शिक्षक सियाराम द्वारा स्कूल भवन में ही एक महिला के साथ लगातार कई दिनों से अनैतिक अश्लील कृत्य किया जा रहा है। अभिभावाकों ने प्रधान अध्यापक से कहा कि शाला में ऐसे काम नहीं करने की बात कही। जिसको लेकर प्रधान अध्यापक द्वारा हरिजन एक्ट में फंसाने की बात कही गई। इस परिस्थितियों में गांव की बच्चियां स्कूल में प्रवेश लेने से मना कर रही है। ग्राम वासियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि महिला आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत है। जिसे महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा सिर्फ नोटिस ही दिया गया। इसके बाद भी उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

ग्राम वासियों ने मांग की है कि शिक्षक एवं सहायिका को बर्खास्त किया जाए। नौकरी से हटाकर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमोद कुशवाहा, ग्राम नयाखेरा सरपंच जयरा, अशोक कुमार, भागीरथ, मनोहर पाल, दयाराम, देवेंद्र, रामप्रसाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं शामिल रही।
मामले को शांत कराने पहुंचे एसडीओपी
कोतवाली में नयाखेरा गांव के ग्रामीणों ने प्रधान अध्यापक और आंगनबाड़ी सहायिका पर कार्रवाई करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इस प्रदर्शन को शांत कराने के लिए एसडीओपी पहुंचे। जहां उन्होंने मामले को शांत कराया और कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही सभी ग्रामीण विधायक के निवास पर पहुंचे और कार्रवाई किए जाने की मांग रखी है।