
Department does not know how many coaching institutes in the city
टीकमगढ़.शहर के हर गली-मोहल्लों में कोचिंग सेंटरों का संचालन किया जा रहा है। इस संस्थानों के पास होने वाले मनचलों के जमावड़े से जहां छात्राएं परेशान है। वहीं रहवासी भी इस समस्या से दो-चार हो रहे है। इन मचलों की फ र्राटे मारती हुई बाइकों से आए दिन घटनाएं हो रही है और विवादों की स्थिति निर्मित हो रही है। ऐसे में बेटियों की सुरक्षा के लिए चलने वाली निर्भया भी नदारद है तो शिक्षा विभाग को भी यह जानकारी नहीं है कि शहर में आखिर कितने कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे है।
सैलसागर चौराहा से लेकर चकरा तिराहा, कुंवरपुरा रोड़ सहित शहर के अनेक स्थानों पर दर्जनों कोचिंग सेंटर संचालित है। इन सेंटरों पर सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 8 बजे तक कोचिंग चलती है। ऐसे में सुबह और शाम इस क्षेत्र में संचालित कोचिंग सेंटरर्स के पास और चौराहों पर मनचलों का जमावड़ा लगा रहता है। तेज रफ्तार और हॉर्न के साथ दौड़ती इन मनचलों की बाइक्सय से छात्राओं के साथ ही आमजन भी परेशान बने हुए है। लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।
इन स्थानों पर कोचिंग सेंटर
शहरीय क्षेत्र सैलसागर चौराहा, सिंधी धर्मशाला के पास, पुराने वन विभाग के सामने, नंदीश्वर कॉलोनी, एकता कॉलोनी, अजाक थाना के सामने, सुभाषपुरम, सिविल लाइन, पुराना सहारा बैंक के पीछे, चकराए विनोद कुंज, भटनागर कॉलोनी, बम्हाण कॉलोनी, कुंवरपुरा रोड़ पर कोचिंग सेंटर संचालित है। कोचिंग सेंटर संचालकों द्वारा भी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की व्यवस्थाएं नहीं की गई है। यहां पर होने वाले विवादों को देखकर भी संचालक मौन साधे रहते है।
उमड़ती है भीड़
इन संस्थाओं से क्लास खत्म होने के बाद छात्रों का हुजूम सा निकलता है। इसी समय यह मनचले सक्रीय होते है तो पूरी सड़कों पर अफ रा-तफ री सी फैल जाती है। विदित हो कि कुंवरपुरा रोड़ पर तो आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है। इस पर कई बार इस क्षेत्र के पार्षद अजय यादव भी सार्वजनिक रूप से आपत्ति दर्ज करा चुके है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में लोगों ने प्रशासन से इस पर ध्यान देकर कार्रवाई करने की बात कही है। ताकि इन मनचलों पर लगाम लग सके।
इनका कहना
जिले के साथ शहर में कितनी वैध और अवैध कोचिंग संचालित है, उनकी जानकारी नहीं है। उसके लिए जिले के सभी विकासखण्ड अधिकारियों को कोचिंगों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए जाएगें। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
शक्ति कुमार खरेए जिला शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़।
Published on:
09 Dec 2022 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
