26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशन दुकानों की जांच और भौतिक सत्यापन कराने उप सचिव ने कलेक्टर को दिए आदेश

जिला खाद्य विभाग

2 min read
Google source verification
जिला खाद्य विभाग

जिला खाद्य विभाग

अतिरिक्त आवंटन की मांग करने वाले और राशन की काला बाजारी करने वालों से होगी वसूली

टीकमगढ़. जिले की राशन दुकानों पर अतिरिक्त आवंटन और पीओएस मशीन के स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने और स्टॉक से कम राशन पाए जाने कार्रवाई की जाए। विक्रेता, प्रबंधन और अध्यक्ष के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी कर वसूली की जाए। जिसका आदेश उप सचिव ने कलेक्टर के नाम २१ नवंबर को जारी कर दिया है।
पीओएस एवं उचित मूल्य दुकान पर भौतिक रूप से उपलब्ध खाद्यान्न, शक्कर एवं नमक के स्टॉक में अंतर होने के कारण अतिरिक्त आवंटन की मांग करने वाली उचित मूल्य दुकानों के स्टॉक का सत्यापन करने के लिए दुकानवार जांच दल गठित किया जाएगा। इस जांच दल में सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, सहकारिता निरीक्षक, प्रबंधक सहकारी समिति और कलेक्टर द्वारा अन्य विभागों के कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा।

यह है स्थिति
जिले में ३७५ के करीब राशन दुकानों का संचालन किया जा रहा है। सभी पीओएस मशाीनों में गेहूं, चावल, शक्कर, नमक, बाजरा, दाल के साथ अन्य अनाज का स्टॉक बना है। लेकिन दुकान में स्टॉक नहीं है। दुकानदारों द्वारा कनिष्ठ खाद्य अधिकारी और जिला खाद्य अधिकारी से अतिरिक्त राशन की मांग की जा रही है। मांग के अनुसार उनके द्वारा महीनों से अतिरिक्त आवंटन जारी किया जा रहा है।

किया जाएगा भौतिक सत्यापन
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के उप सचिव बीके चंदेल ने कलेक्टर के नाम आदेश जारी करते हुए कहा कि पात्र परिवारों को वितरण करने के लिए आवंटित राशन, शक्कर, नमक के पीओएस में दिखाई देने वाले स्टॉक और दुकान का भौतिक सत्यापन कराया जाए। उससे कम स्टॉक पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई और वसूली की जाए।

फैक्ट फाइल
३७५ जिले में राशन दुकानें
२१९१२० पात्र परिवार

नगरपालिका/ नगरपरिषद राशन उपभोक्ता परिवार
टीकमगढ़ १००७२
बड़ागांव धसान १५४९
बल्देवगढ़ १७६५
जतारा २६९१
कारी २३९३
खरगापुर २३९७
लिधौरा खास २०३८
पलेरा ३०३८
इनका कहना
कलेक्टर के निर्देश राशन दुकानों के भौतिक सत्यापन के लिए आदेश बनाए जा रहे है। दुकानों की जांच के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है। जल्द ही दुकानों की पीओएस मशीन, स्टॉक की जांच की जाएगी।
ललित मेहरा, प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी टीकमगढ़।