Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस महानिदेशक ने की कुलदीप से बात, सफलता पर दी बधाई

दिशा स्टूडेंट लर्निंग सेंटर का हुआ लोकार्पण टीकमगढ़. पुलिस लाइन में स्थापित दिशा लर्निंग सेंटर का शुक्रवार को समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया। वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने इसका लोकार्पण किया। इस दौरान एसपी मनोहर सिंह मंडलोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं पुलिस महानिदेशक ने इस अवसर पर […]

less than 1 minute read
Google source verification
टीकमगढ़। लोकापर्ण कार्यक्रम में शामिल अधिकारी एवं छात्र।

टीकमगढ़। लोकापर्ण कार्यक्रम में शामिल अधिकारी एवं छात्र।

दिशा स्टूडेंट लर्निंग सेंटर का हुआ लोकार्पण

टीकमगढ़. पुलिस लाइन में स्थापित दिशा लर्निंग सेंटर का शुक्रवार को समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया। वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने इसका लोकार्पण किया। इस दौरान एसपी मनोहर सिंह मंडलोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं पुलिस महानिदेशक ने इस अवसर पर जिले के छात्र कुलदीप पटेल से भी चर्चा की।
शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक सक्सेना ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से सागर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में स्थापित दिशा लर्निंग सेंटर का लोकापर्ण किया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक सक्सेना ने जिले के छात्र कुलदीप पटेल से चर्चा की। कुलदीप पटेल वर्तमान में वन विभाग सेवारत है और उन्होंने दिशा लर्निंग सेंटर से तैयारी कर हाल ही में पीएससी द्वारा आयोजित डिप्टी जेलर की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। सक्सेना ने कुलदीप को इस सफलता के लिए बधाई दी और उनकी तैयारियों के साथ ही दिशा लर्निंग सेंटर के अनुभवों के बारे में चर्चा की। उनका कहना था कि छात्र बेहतर तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सफल हो इसके लिए यह प्रयास किए जा रहे है।
वहीं एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने दिशा लर्निंग सेंटर की जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर वर्तमान में 140 छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है। जो प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे लोकसेवा आयोग, व्यापम, एसएससी, रेलवे, पुलिस आदि परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कर रहे है। इन्हें वातानुकूलित भवन के साथ ही इंटरनेट, मैग्जीज़ अख़बार आदि चीजे भी उपलब्ध कराई जा रहीं है। अब तक इस सेंटर की मदद से 30-35 छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके है। इस अवसर पर एएसपी सीताराम, रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय, सूबेदार उत्तम सिंह, आरक्षक शुभम दीक्षित सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।