
Divyang voter Icon
टीकमगढ़..जिले में लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के साथ ही दिव्यंग एवं विशेष आवश्यकता वाले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रदीप पाटिया को जिले का दिव्यांग मतदाता आईकॉन, पीडब्ल्यूडी वोटर आईकॉन के रूप में चयनित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिले के स्वीप प्लान अंतर्गत सामान्य बच्चों के शैक्षणिक संस्थान के संचालक 40 वर्षीय पाटिया आंखों से देखने में असमर्थ हैं । वह हमेशा से इस समस्या से ग्रसित नहीं थे। अपनी 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने सामान्य छात्र की तरह पूरी की ,लेकिन एक विशेष वीमारी के कारण उनकी नजर गिरती गई।
पढ़ाई के दौरान उनकी पढऩे की क्षमता बिल्कुल समाप्त हो गई। लेकिन मनोबल के धनी पाटिया ने ब्रेल की पढ़ाई करते हुए अपनी शिक्षा जारी रखी। पाटिया ने आडियो रिकार्डिंग के माध्यम से अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त की। 2011 में उन्होंने पत्राचार से बीएड की डिग्री भी प्राप्त की। उन्होंने मसूरी के प्रसिद्ध फि जियोथेरेपी संस्थान से डिप्लोमा इन फि जियोथेरेपी का कोई भी पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अपने शिक्षक की प्रेरणा से सामान्य बच्चों के स्कूल की स्थापना की।
जापान की सुकोवा यूनिवर्सिटी के द्वारा दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए किए जा रहे विशेष कार्यक्रम का हिस्सा भी रहे। पाटिया अपनी पर्यावरण एवं अधिकारों के बारे में भी अति जागरूक हैं। आज तक सभी चुनावों में अपने मताधिकारी का उपयोग करते रहे हैं। जिले के दिव्यांग मतदाता आईकॉन के रूप में पूरी उम्मीद है कि वे विशिष्ट आवश्यकता वाले मतदाताओं के समक्ष रोल मॉडल बनकर उभरेंगे और सभी को अपने मताधिकार का शतप्रतिशत उपयोग करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करेंगे।
छात्राओ ने की वॉल पेंटिंग
नगर के महिला पार्क जिसे नगर पालिका द्वारा मतदाता जागरूकता पार्क बनाया गया है । इसी पार्क में बाँल पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नगर के पुष्पा स्कूल, सरोज काँवेंट, केन्द्रीय विद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 व 2 के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। पार्क की दीवाल पर छात्र-छात्राओ ने मतदाता जागरूकता से संबंधित चित्रों को बनाया ।
Published on:
17 Apr 2019 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
