
Due to not paying attention in time, the problem will increase in the rain
टीकमगढ़. नालियों की सफाई को लेकर वार्डों की स्थिति खराब बनी हुई है। नालियां कचरा से बंद पड़ी है जिसकी दुर्गंध मोहल्लों के साथ घरों में पहुंच रही है। वहां पर महीनों नालियों की सफाई नहीं की जा रही है। अगर बिना प्लानिंग से नालियों और नालों की सफाई की गई तो आगामी दिनों की बारिश के पानी से कॉलोनियों का भरना तय हो जाएगा।
मंगलवार को पत्रिका ने वैध कॉलोनी इंद्रपुरी कॉलोनी का जायजा लिया है। जो शहर की सबसे अच्छी कॉलोनी के नाम से जानी जाती है। उसी कॉलोनी की नालियां चौक पड़ी है। खाली पड़ी जमीन में शहर से आने वाला गंदा पानी जमा हो रहा है। खराब पॉलीथिन और कचरे से नालियां लबालब पड़ी देखी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना था कि शहर की ऐसी कई कॉलोनियां है जहां पर सफाई के लिए कर्मचारी नहीं पहुंच रहे है। इसी कारण से कॉलोनियों का मैदान गंदा दिखाई देने लगा है। नगरपालिका क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उसके बाद भी सफाई के नाम पर खानापूर्ति की गई है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
यहां की हालत सबसे खराब
नगरपालिका क्षेत्र की जौहरी कॉलोनी की नालियां, भटनागर कॉलोनी, इंद्रपुरी कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, मोटे का मोहल्ला, दीक्षित मोहल्ला, झिरकी बगिया, मां संतोषी माता कॉलोनी की नालियों के साथ अन्य वार्डों की नालियां कचरे से लबाबल भी पड़ी है।
Published on:
06 Jun 2023 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
