
Memorandum of Chief Minister Shivraj Singh Chauhan in protest of E-Attendance
अखिलेश लोधी.टीकमगढ़.मप्र शिक्षक संघ शाखा के तहसील अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता के नेतृत्व में तहसीलदार जीएस पटेल को एम शिक्षा मित्र एप के माध्यम से ई-अटेंडेंस के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व अध्यापकोंव शिक्षकों ने ग्या के हनुमानमंदिर से बाइक रैली निकाली।यह रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई तहसील कार्यालय पहुंची।शिक्षकों ने यहां जमकर नारेबाजी की।
शिक्षकों का कहना है कि एम शिक्षा मित्र एप अटेंडेंस में भारी असुविधाओं और अनमितताएं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क व चार्जिंग की असुविधा के कारण कई तरह की परेशानी होती है।शासन द्वारा अन्य विभागों में ईअटेंडेंस लागू न होकर केवल शिक्षा विभाग पर ही इसे क्यों थोपा जा रहा है।
मप्र शिक्षक संघ द्वारा भी विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरडी वर्मा को स्थानीय मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। इसमें प्रमुख रूप से अध्यापकों को छठे वेतनमान का लाभ पूर्ण कर एरियर्स की राशि का भुगतान शीघ्र कराने, अतिथि शिक्षकों का मानदेय शीघ्र भुगतान करने सहित अन्य मांगें रखी गई।
ज्ञापन देने वालों में मप्र शिक्षक संघ के तहसील अध्यक्ष रामकिशोर गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, सचिव अनिल कुमार सोनी, अखिलेश तिवारी, शालिगराम अहिरवार, आनंद रावत, महेश विरथरे, अभिलाषा रावत, अरविंद खटीक, राजपाल बुन्देला, अशोक नामदेव, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, विनोद कौशिक, हीरालाल अहिरवार, मनोहर लाल कुशवाहा, मदनलाल अहिरवार, नीरेंद्र खरे, गिरधारी सेन, सूरज यादव, दिनेश शुक्ला, सियाराम अहिरवार, राजेश सोनी, कैलाश अहिरवार, भरत यादव, राममिलन राजपूत, संतोश कुशवाहा, रोशन रजक, लतीफ खां, प्रमोद दांगी, अजय गौतम, कमलेश पुजारी, हरिशचंद्र अहिरवार, मनीश गुप्ता, रामदयाल सूत्रकार, फूलचंद्र रजक, अनिल तिवारी, विनोद तिवारी, गयादीन अहिरवार, रविशंकर बिलगैया, गिरजाशंकर सूत्रकार आदि शामिल थे।
शिक्षकों ने दिया अतिथि शिक्षकों का साथ
सालभर से अतिथि शिक्षकों का वेतन न मिलने से ब्लाक के शिक्षकों ने उनका साथ दिया। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि महीने में 3500 रुपए मिलने वाला मानदेय अभी तक तक नहीं मिला। इससे अतिथि शिक्षकों में रोष व्याप्त है।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने आरडी वर्मा ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय शीघ्र भुगतान करने का वादा किया।
Published on:
25 Mar 2018 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
