
Encroachment on post office land
टीकमगढ़. जतारा नगरपरिषद में डाकघर २२ वर्षों से किराए के भवन से संचालित हो रहा है। जबकि भवन निर्माण कराने के लिए नगर में डाकघर की जमीन पड़ी है। उस पर ध्यान नहीं देने के कारण रहवासियों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने भवन निर्माण के लिए क्षेत्रीय सांसद को पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र संचार मंत्री के नाम लिखा था। जिसकी स्वीकृत मिल गई है।
वर्षों पहले नगरपरिषद मुख्यद्वार के सामने डाकघर संचालित किया जाता था। भवन खंडहर होने के कारण उसे खाली कर डाकघर को प्राइबेट भवन में स्थानांतरण कर लिया था। जब से आज तक किराए के भवन में संचालित किया जा रहा है। उसका मासिक किराया ३५०० रुपए दिया जा रहा है। जहां उपभोक्ताओं को बैठने और कार्य पूर्ण करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलती है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा वर्षों से खाली पड़ी जमीन पर भवन निर्माण कराने की मांग की है। उसके बाद सांसद की पहल पर स्वीकृति मिली है।
जमीन पर होने लगा अतिक्रमण, विभाग ने लगाई थी फैसिंग
खंडहर भवन को खाली करके विभाग को दूसरी जगह स्थानांतरण कर दिया था। उसके बाद जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। मामले की शिकायत की गई। फिर डाक अधीक्षक छतरपुर के निर्देश पर जमीन के चारो और लोहे के तारों की फैसिंग करवाई गई और विभाग द्वारा जमीन पर भारतीय संचार सेवा डाक विभाग का बोर्ड स्थापित किया गया। उसके बाद उस जगह पर वाहनों की पर्किंग शुरू हो गई है।
केंद्रीय मंत्री को भवन निर्माण कराने दिया था पत्र
स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ रहवासियों ने क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाक्टर वीरेंद्र कुमार खटीक को नवीन पोस्ट ऑफि स निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा था। उसके बाद उन्होंने संचार मंत्री को फरवरी में पत्र लिखा था। उसके बाद नवीन पोस्ट ऑफि स निर्माण की स्वीकृति मिल गई है।
Published on:
06 May 2023 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
