
Encroachment on the land of Transport Nagar
टीकमगढ़. किसी भी क्षेत्र के विकास एवं उद्यौगिक प्रगति के लिए ट्रांसपोर्ट सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन ताकत को मजबूत करने के लिए शहर में काई व्यवस्था नहीं की जा रही है। आलम यह है कि 10 साल पहले ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन आवंटित होने के बाद आज तक यह जमीन पर नहीं उतर सका है।
शहर में बाहर से सामान लाने एवं जिले से तमाम सामान बाहर ले जाने के लिए एक दर्जन से अधिक ट्रांसपोर्ट कंपनियों के द्वारा काम किया जा रहा है। इन ट्रांसपोर्ट कंपनियों से शहर के दर्जनों वाहन चालक जहां जुड़े है, वहीं दो दर्जन से अधिक इनके ऑफिस और गोदाम शहर में है। यह ट्रांसपोर्टर्स ही पूरे शहर में उद्योगों से जुड़े माल के साथ ही कृषि उपज को बाहर लाने-ले जाने का काम कर रहे है। शहर के बीचों-बीच संचालित हो रहे इन ट्रांसपोर्ट के ऑफिसों से जहां इनके संचालक परेशान है, वहीं बीच शहर में घुसने वाले इनके वाहनों के कारण हमेशा ही आवागमन बाधित होता रहा है। ऐसे में इसे व्यवस्थित करने के लिए शहर में लंबे समय से ट्रांसपोर्ट नगर की मांग की जा रही थी। प्रशासन द्वारा इसके लिए 10 एकड़ से अधिक जमीन भी आवंटित की जा चुकी है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
हो रहा अतिक्रमण
प्रशासन द्वारा शहर के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को व्यवस्थित करने के लिए नए बसस्टैंड के पास 10 एकड़ से अधिक जमीन आवंटित की गई थी। इस पर नपा को पूरे ट्रांसपोर्ट नगर का विस्तार करना था, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है। आलम यह है कि यह जमीन अब धीरे-धीरे अतिक्रमणकारियों के निशाने पर आ गई है। वहीं नपा द्वारा यहां पर कचरा भी फैंका जाने लगा है। लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है।
मिलेगी भारी वाहनों से राहत
विदित हो कि ट्रांसपोर्ट नगर का विकास होने से न केवल इससे जुड़े लोगों को राहत होगी, बल्कि आमजन को भी शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों से लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। बसस्टैंड के पास होने से माल लेकर आने वाले तमाम भारी वाहन बायपास से सीधे यहां पहुंच जाएंगे। वर्तमान में यह सभी वाहन मुख्य बाजार, ढोंगा रोड और कोतवाली के पास वाली सड़क पर बने ट्रांसपोर्टर्स के गोदाम में पहुंचते है। ऐसे में यहां पर हर समय जाम लगा रहता है। विदित हो कि यह ट्रांसपोर्टर्स भी कई बार इसके लिए प्रशासन से मांग कर चुके है, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है।
Published on:
22 Sept 2022 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
