
Even complaints were not implemented, guest teachers were hired arbitrarily
टीकमगढ़. प्राथमिक शाला से लेकर हायर सेकेंडरी विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों को स्कोर के आधार पर पदस्थ किया जा रहा है, लेकिन कई संकुल क्षेत्रों में मनमर्जी से अतिथि शिक्षकों को रखा जा रहा है। जिसमें स्कोर और पात्रता का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। मामले में शिकायत की जा रही है, लेकिन जिला स्तर से कार्रवाई नहीं की जा रही है।
जिले के प्राथमिक, माध्यमिक, हाइस्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालयों में विषयवार शिक्षक नहीं है। छात्रों के कोर्स पूर्ण कराने के लिए शासन ने अतिथि शिक्षक भर्ती को चालू किया है। पिछले वर्षों के स्कोर पैनल अनुसार अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जा रही है, उसके बाद भी विद्यालयों में स्कोर और पात्रता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिसके कारण कम स्कोर वाले को अतिथि शिक्षक बनाया गया है। यह स्थिति हटा संकुल केंद्र, जतरा के साथ अन्य संकुल केंद्रों में देखा जा सकता है।
यहां भी हाल खराब
जतारा क्षेत्र के फ ूलपुर और भटगौरा में अतिथि शिक्षक भर्ती में मनमानी की जा रही है। यहां तक अतिथि शिक्षक भर्ती के बार्तालाप का ऑडियो भी वायरल हुआ था। मामले की शिकायत संकुल प्राचार्य से की गई थी, लेकिन मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
केस-०१
पीडि़त इमरान खान ने बताया कि बूदौर की माध्यमिक शाला में वर्ग दो की जगह में अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन किया था। लेकिन प्रधानाध्यापक गोविंददास अहिरवार द्वारा आवेदन की तिथि से एक माह बीत जाने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया के प्रस्ताव को संकुल केंद्र में नहीं भेजा है। जबकि स्कोर कार्ड में आवेदक के सर्वाधिक अंक है। पीडि़त का कहना था कि इस स्थान पर कम स्कोर वाले को रखने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं पीडि़त नेहा असाटी ने बताया कि हटा संकुल केंद्र की प्राथमिक शाला ढिमरौला डारगुवा के लिए अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन किया था। स्कोर में सबसे आगे थी, लेकिन हमारे स्थान पर कम स्कोर वाले को अतिथि शिक्षक बना दिया है।
केस-०२
बल्देवगढ़ निवासी राजकुमार आसाटी ने बताया कि शासकीय माध्यमिक शाला रमपुरा नजदीक सेवार में वर्ग दो की जगह खाली थी। वहां पर अंग्रेजी विषय में अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन किया था। जबकि मेरा स्कोर ९२.८ है लेकिन शासकीय बालक हायर सेकेंडरी बल्देवगढ़ संकुल प्राचार्य ने ७९.४ स्कोर वाले का चयन कर दिया है। मामले की शिकायत विकासखंड अधिकारी से की थी, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इनका कहना
मामले की पहले भी शिकायते आई है। उन शिकायतों की जांच की गई। जांच में पीडि़त सही पाए गए, जिसमें पीडि़तों को अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है। इन संकुल केंद्रों के अतिथि शिक्षकों की जांच की जाएगी। जो अतिथि शिक्षक भर्ती में मनमानी कर रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
शक्ति खरे, जिला शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़।
Published on:
12 Sept 2023 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
