उप सरपंच और वार्ड ५ पंच राकेश लोधी, वार्ड १ पंच मानकुंवर लोधी, वार्ड ३ पंच पंचमलाल लोधी, वार्ड ४ पंच कली लोधी, वार्ड ६ पंच श्यामकुंवर लोधी, वार्ड ७ पंच भगवत लोधी, वार्ड ८ पंच प्रकाश चढ़ार, वार्ड १० पंच हल्की बाई प्रजापति, वार्ड ११ पंच विनीता देवी, वार्ड १२ पंच धर्मसिंह लोधी, वार्ड १३ पंच चंदा अहिरवार, वार्ड १४ पंच काजल अहिरवार, वार्ड १५ पंच इंदेश अहिरवार और वार्ड १६ पंच रामकली अहिरवार ग्राम पंचायत में सरपंच और ग्राम पंचायत के कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय त्योहार पर ग्राम सभाएं आयोजित की जाती है। बगैर सुचना दिए ग्राम सभाएं आयोजित की गई और ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों के लिए प्रस्ताव लिखे जाते है। लेकिन उपसरपंच और पंचों की सहमति नहीं ली गई। सरपंच ने फर्जी हस्ताक्षर बनाकर प्रस्ताव जारी किए गए।
अविश्वास के लिए १४ पंचों ने दिए शपथ में बताया गया कि सरपंच और अन्य अधिकारियों ने ग्राम पंचायत की ग्राम सभाओं में सभी पंचों के फर्जी हस्ताक्षर किए है। उन हस्ताक्षर और निर्माण कार्यों की जांच की मांग की है। मामले की पंचों ने जिला पंचायत सीईओ और जनपद पंचायत सीईओ को पत्र दे चुके है।
एक दिन पहले ग्राम पंचायत के पंच लोग आए थे। उन सभी मेंबरों के हस्ताक्षर सत्यापित करने के लिए कहा था। अगर अब फिर से आते है तो शपथ पत्रों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
संजय दुबे, एसडीएम टीकमगढ़।