7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राम सभा में पंचों के किए गए फर्जी हस्ताक्षर, डाले गए प्रस्ताव

कलेक्ट्रेट पहुंचे सभी पंच

2 min read
Google source verification
कलेक्ट्रेट पहुंचे सभी पंच

कलेक्ट्रेट पहुंचे सभी पंच

अविश्वास लगाने के लिए १४ पंचों ने सरपंच के खिलाफ खोला मोर्चा

टीकमगढ़. मुख्यालय के नजदीक ग्राम पंचायत धजरई में सरपंच द्वारा निर्माण कार्यों में अनियमितताएं की जा रही है। उपसरपंच सहित सभी पंचों के ग्रामसभा की पंजी में फर्जी हस्ताक्षर बनाकर प्रस्ताव आगे बढ़ाए गए है। इन प्रस्तावों की जांच और अविश्वास के लिए १४ पंचों ने शपथ पत्र लेकर एसडीएम के पास पहुंचे है।
ज्ञापन में बताया कि टीकमगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धजरई में सरपंच द्वारा ग्राम सभा से लेकर निर्माण कार्यों में मनमानी की जा रही है। मशीनों से निर्माण कार्य कराकर फर्जी मजदूरों के खातों में सरकारी राशि डाली जा रही है। विधायक निधि और अन्य मदों से कराए गए कार्यों में अनियमितताएं की गई है। ग्राम पंचायत के ई सेवा केंद्र से कार्य नहीं करके बाजार से किया गया है। वहां से हजार रुपए की बिल बनाए गए है।

ग्रामसभा की बैठक में पंचों के किए गए फर्जी हस्ताक्षर
उप सरपंच और वार्ड ५ पंच राकेश लोधी, वार्ड १ पंच मानकुंवर लोधी, वार्ड ३ पंच पंचमलाल लोधी, वार्ड ४ पंच कली लोधी, वार्ड ६ पंच श्यामकुंवर लोधी, वार्ड ७ पंच भगवत लोधी, वार्ड ८ पंच प्रकाश चढ़ार, वार्ड १० पंच हल्की बाई प्रजापति, वार्ड ११ पंच विनीता देवी, वार्ड १२ पंच धर्मसिंह लोधी, वार्ड १३ पंच चंदा अहिरवार, वार्ड १४ पंच काजल अहिरवार, वार्ड १५ पंच इंदेश अहिरवार और वार्ड १६ पंच रामकली अहिरवार ग्राम पंचायत में सरपंच और ग्राम पंचायत के कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय त्योहार पर ग्राम सभाएं आयोजित की जाती है। बगैर सुचना दिए ग्राम सभाएं आयोजित की गई और ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों के लिए प्रस्ताव लिखे जाते है। लेकिन उपसरपंच और पंचों की सहमति नहीं ली गई। सरपंच ने फर्जी हस्ताक्षर बनाकर प्रस्ताव जारी किए गए।

हस्ताक्षर और प्रस्ताव की हो जांच
अविश्वास के लिए १४ पंचों ने दिए शपथ में बताया गया कि सरपंच और अन्य अधिकारियों ने ग्राम पंचायत की ग्राम सभाओं में सभी पंचों के फर्जी हस्ताक्षर किए है। उन हस्ताक्षर और निर्माण कार्यों की जांच की मांग की है। मामले की पंचों ने जिला पंचायत सीईओ और जनपद पंचायत सीईओ को पत्र दे चुके है।

इनका कहना
एक दिन पहले ग्राम पंचायत के पंच लोग आए थे। उन सभी मेंबरों के हस्ताक्षर सत्यापित करने के लिए कहा था। अगर अब फिर से आते है तो शपथ पत्रों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
संजय दुबे, एसडीएम टीकमगढ़।