
Family members of priests of Narasimha temple thrashed
टीकमगढ़. नगर के अति प्राचीन नरसिंह मंदिर के पुजारी के परिजनों से मारपीट का मामला सामने आया है। पुजारी के परिजनों का आरोप है कि आरोपी मंदिर की जमीन पर कब्जा कर रहे है। इस पर स्टे की कार्रवाई कराने से नाराज आरोपी अब मारपीट करने पर उतर आए है।
विदित हो कि अंबेडकर तिराहे पास वन विभाग के पुराने ऑफिस से लगा नरसिंह भगवान का मंदिर है। यह मंदिर अति प्राचीन है और सालों से यहां पर मामुलिया महाराज द्वारा भगवान की सेवा पूजा की जा रही है। राजशाही दौर में निर्मित इस मंदिर के साथ जमीन लगी हुई है। इस जमीन पर पिछले कुछ समय से आसपास के लोग ही अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे है। कुछ लोगों द्वारा मंदिर की जमीन पर निर्माण कार्य प्रारंभ करने पर पुजारी के भाई रामसेवक मामूलिया द्वारा इस पर स्टे लगवाया गया था। स्टे लगने के बाद पुलिस इसे तामील कराने पहुंची और काम बंद कर दिया। इसके बाद कुछ लोगों ने रामसेवक मामूलिया के साथ मारपीट कर दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
कब्जा करना चाहते है आरोपी
घटना के बाद रामसेवक मामूलिया ने इसकी शिकयत कोतवाली पुलिस से की है। उनका कहना है कि मंदिर के पास रहने वाले गोलू यादव, बल्ली यादव एवं रमेश यादव मंदिर की जमीन पर कब्जा कर रहे है। स्टे लगने के बाद से यह अब मारपीट करने पर उतारू हो गए है। उन्होंने बताया कि वह बुधवार को बाजार गए थे और वहां से लौटकर आ रहे थे, तभी पीछे से बाइक पर आए इन लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी। घटना का वीडियो भी पुलिस को दिया गया है। इस पर पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
संत समाज नाराज
मंदिर की जमीन पर कब्जा करने एवं पुजारी से मारपीट की मामला सामने आने के बाद संत समाज नाराज दिखाई दे रहा है। संत समाज के जिले के अध्यक्ष महंत अनिरूद्धदास महाराज का कहना है कि यदि पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो वह आंदोलन करेंगे।
Published on:
31 Mar 2023 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
